scorecardresearch
 

प्रसिद्ध आरटीआई कार्यकर्ता हैं परवीन अमानुल्‍लाह

परवीन अमानुल्‍लाह: बिहार कैडर के 1979 बैच के आईएस आधिकारी अफज़ल अमानुल्‍लाह की पत्‍नी और प्रसिद्ध आरटीआई कार्यकर्ता परवीन अमानुल्‍लाह जेडीयू के टिकट पर साहेबपुर कमाल सीट से चुनावी मैदान में हैं.

Advertisement
X

परवीन अमानुल्‍लाह: बिहार कैडर के 1979 बैच के आईएस आधिकारी अफज़ल अमानुल्‍लाह की पत्‍नी और प्रसिद्ध आरटीआई कार्यकर्ता परवीन अमानुल्‍लाह जेडीयू के टिकट पर साहेबपुर कमाल सीट से चुनावी मैदान में हैं.

परवीन अमानुल्‍लाह दिल्‍ली के प्रसिद्ध मिरांडा हाउस से वनस्‍पति शास्‍त्र में स्‍नातक हैं. वो हमेशा से कार्यकर्ता ही रहीं हैं और उन्‍होंने कई मुद्दों पर रैलियों का आयोजन किया है.

जिस समय उनके पति अफज़ल अमानुल्‍लाह सऊदी अरब के जेद्दा में बतौर इंडियन काउंसिल जनरल तैनात थे, तब परवीन ने वहां पर प्रवासी विकलांग बच्‍चों के लिए विशेष स्‍कूल खोले.

Advertisement
Advertisement