लोकसभा चुनाव के पहले चरण का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. आज से ठीक 2 दिन बाद 19 अप्रैल को 102 सीटों पर पहले चरण के लिए मतदान होना है. ये सीटें 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अंतर्गत आती हैं.
इन 102 सीटों में से भारतीय जनता पार्टी को 2019 के लोकसभा चुनाव में 40 सीटों पर जीत मिली थी. उसके बाद द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) को 24 और कांग्रेस को 15 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा था. इस बार यह देखना रोचक होगा कि इन 102 सीटों में से किस पार्टी के खाते में कितनी सीटें आती हैं. इसके बाद 6 और चरणों में मतदान होना है.
पहले चरण के मतदान से पहले सियासी उठापटक काफी तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही दल अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर चुके हैं. इस बीच नेताओं का एक-दूसरे पर हमले करने का क्रम भी जारी है. तो आइए आपको बताते हैं कि बुधवार (17 अप्रैल) को देशभर में क्या बड़े सियासी उठापटक हुए.
राजस्थान: पहले चरण में 12 सीटों पर मतदान के लिए प्रचार समाप्त हो गया है. राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की 12 सीटों के लिए प्रचार बुधवार को थम गया. 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी.
गुलाम नबी आजाद ने ऐलान किया है कि वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. इससे पहले उन्हें उनकी ही पार्टी डीपीएपी (डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी) ने अनंतनाग बारामूला सीट से उम्मीदवार बनाया था, जहां से अब उन्होंने नाम वापस ले लिया है.
लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय महासचिवों के साथ बैठक की.

उत्तराखंड के गढ़वाल (पौड़ी) में एक सार्वजनिक बैठक के दौरान भाजपा नेता मनोज तिवारी ने गाना गाया. उन्होंने कहा, 'क्या किसी को भगवान से नफरत करनी चाहिए? हम किसी अन्य धर्म से नफरत नहीं करते... हम कहते हैं 'सब का साथ, सबका विकास'..."
त्रिपुरा में पीएम मोदी ने कहा, '500 वर्षों के बाद ऐसी रामनवमी आई है जब भगवान राम अयोध्या में भव्य मंदिर में विराजमान हैं. प्रभु श्रीराम जो कभी टेंट में रहते थे, आज भव्य मंदिर में सूर्य की किरणों ने उनके मस्तक का अभिषेक किया है. हमारा सौभाग्य देखिए ऐसे पवित्र और ऐतिहासिक अवसर पर हम सभी नॉर्थ ईस्ट की इस पवित्र धरती पर हैं जहां सूर्य की किरणें सबसे पहले पहुंचती है.'
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा,'15-20 दिन पहले मुझे लग रहा था भाजपा 180 सीटों तक जाएगी. पर अब जमीनी रिपोर्ट्स बता रही हैं कि वो 150 से भी आगे नहीं बढ़ने वाले. INDIA गठबंधन मजबूती से चुनाव लड़ रहा है और देश भर में जबरदस्त अंडरकरेंट है.'
असम आज विकास के नए रिकॉर्ड बना रहा है. असम में पिछले 10 वर्षों में 2500 किलोमीटर सड़कें बनी हैं. आज देश का सबसे बड़ा रिवरब्रिज असम में हैं. गुवाहाटी में ही असम का अपना एम्स है. यहां 5 कैंसर अस्पताल खोलने का काम चल रहा है.... असम आगे बढ़ रहा है, आपके प्रयास हैं- पीएम मोदी
आपके सपने ये मेरा संकल्प है, इसलिए हर पल आपके नाम, हर पल देश के नाम, हर पल आपके सपनों के नाम. हमने ही तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाया, तीन तलाक कानून से मुस्लिम बहनों को लाभ मिला और उनके परिजनों को मिला. कांग्रेस के पंजे ने पूर्वोत्तर को इसलिए जकड़ रखा था, तांकि उनके लिए लूट और भ्रष्टाचार के दरवाजे खुले रहें. अब ये पंजा खुल गया है जिससे असम का विकास भी खुल गया है- पीएम मोदी
पूरे देश में प्रभु राम का जन्मोत्सव जुड़ रहा है. अभी कुछ ही देर में उनका सूर्यतिलक है, सब लोग अपने मोबाइल फ्लैश को जलाएं, हम भी प्रभुराम को प्रणाम कर रहे हैं, और भगवान राम को सूर्यतिलक भेज रहे हैं. राम लक्ष्मण जानकी, जय बोलो हनुमान की: पीएम मोदी
आज रामनवमी का ऐतिहासिक अवसर है. 500 वर्षों के इंतजार के बाद भगवान राम अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं.अभी कुछ मिनटों के बाद प्रभु राम का सूर्य तिलक करके, उनका जन्मोत्सव अयोध्या की पवित्र नगरी में, राम मंदिर में मनाया जाएगा. 4 जून को नतीजा क्या होने जा रहा है, ये साफ दिखाई दे रहा है.इसलिए लोग कहते हैं - 4 जून, 400 पार!फिर एक बार मोदी सरकार- पीएम मोदी
असम के नलबाड़ी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, अगले पांच वर्षों में गरीबों के लिए 3 करोड़ और नए घर बनाए जाएंगे जो बिना भेदभाद के सबको मिलेंगे. अगले पांच वर्षों तक आपको मुफ्त राशन ऐसे ही मिलता ही रहेगा वो भी बिना भेदभाव के. चार जून को क्या होने वाला है, ये देश जान रहा है. चार जून, चार सौ पार होने वाला है. बीजेपी ही वह पार्टी है जो सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर चलती है. एनडीए सरकार की योजनाओं में कोई भेदभाव नहीं होता है, उनका लाभ सबको मिलता है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा,'यह विचारधारा का चुनाव है. बीजेपी संविधान खत्म कर रही है. यह उसको बचाने का चुनाव है. कभी पीएम मोदी पानी के नीचे चले जाते हैं. कभी आसमान में चले जाते हैं. पीएम मोदी ने स्क्रिप्ट और फ्लॉप इंटरव्यू दिया और बॉन्ड पर बात की. INDIA गठबंधन और कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. पीएम मोदी भ्रष्टाचार के चैंपियन है.'
अखिलेश यादव ने कहा,'इलेक्टरल बॉन्ड ने सरकार का बैंड बजा दिया है. बीजेपी भ्रष्टाचार का गोदाम बन गई है. एक-दो नहीं, दस पेपर लीक हो चुके हैं. साठ लाख लोगों का भविष्य अंधेरे में डाल दिया.' उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि सिर्फ वोट नहीं डालना, बल्कि बूथ की रक्षा भी करनी है.
राहुल गांधी ने बीजेपी से सवाल पूछा कि इलेक्टोरल बॉन्ड अगर सही था तो सुप्रीम कोर्ट ने उसे रद्द क्यों किया? जिन लोगों ने बीजेपी को हजारों करोड़ रुपए दिए, उसको आपने क्यों छुपाया. हजारों करोड़ रुपए का कॉन्ट्रेक्ट किसी को मिलता है, उसके तुरंत बाद कंपनी बीजेपी को चंदा देती है.
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर वार करते हुए कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड ने बीजेपी का बैंड बजा दिया. उन्होंने आगे कहा कि डबल इंजन की सरकार में होर्डिंग पर बस एक चेहरा दिखाई देता है.
आज राहुल गांधी और अखिलेश यादव गाजियाबाद में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करेंगे. वहीं, प्रियंका गांधी कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद के पक्ष में सहारनपुर में रोड शो करेंगी. सहारनपुर में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है जबकि गाजियाबाद में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज त्रिपुरा और असम में रैली को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे असम के नलबाड़ी में चुनावी सभा करेंगे. पीएम मोदी असम गण परिषद (एजीपी) के उम्मीदवार फणी भूषण चौधरी के लिए रैली करेंगे. असम में एजीपी, बीजेपी की सहयोगी है. पीएम मोदी का अगला पड़ाव त्रिपुरा की राजधानी अगरतला होगा. यहां उनका त्रिपुरा पश्चिम संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब के लिए एक रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम है.