scorecardresearch
 

अरविंद केजरीवाल का सवाल, 'आखिर 'मोदी लहर' है कहां?'

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में एक सप्ताह लंबा प्रचार अभियान शुरू करते हुए देश में 'मोदी लहर' पर सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या वास्तव में ऐसा है?

Advertisement
X
AAP नेता अरविंद केजरीवाल
AAP नेता अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में एक सप्ताह लंबा प्रचार अभियान शुरू करते हुए देश में 'मोदी लहर' पर सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या वास्तव में ऐसा है?

उन्होंने सवाल किया कि यदि ऐसा है तो बीजेपी उम्मीदवार नरेंद्र मोदी दो सीटों से चुनाव क्यों लड़ रहे हैं. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर भी बराबर निशाना साधा.

आप के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ सड़कों पर उतरे केजरीवाल का दिल्ली के निवासियों ने पूरे उत्साह के साथ समर्थन किया. उन्होंने चांदनी चौक और उत्तर पश्चिम दिल्ली क्षेत्रों में प्रचार किया.

जब उनसे पूछा गया कि मोदी ने उन्हें पाकिस्तान का एजेंट और एके-49 क्यों कहा, तब केजरीवाल ने कहा, 'मुझे पाकिस्तानी एजेंट कहने की जगह मोदी उन मुद्दों पर बात क्यों नहीं करते जो मैंने उठाए हैं.'

केजरीवाल ने कहा, 'अगर मोदी लहर है, तब वह दो सीटों से चुनाव क्यों लड़ रहे हैं? क्यों सुरक्षित सीट उनके पास है? सिर्फ वाराणसी से क्यों नहीं लड़ रहे?'

Advertisement

सोमवार की शाम द्वारका इलाके से अपना प्रचार शुरू करने वाले केजरीवाल ने मंगलवार को चांदनी चौक में मटिया महल और बल्लीमारन सहित 10 जगहों का दौरा किया और लोगों से मुलाकात की. खुले वाहन पर पार्टी प्रत्याशी आशुतोष एवं अन्य नेताओं के साथ यात्रा करते हुए केजरीवाल लोगों के सवालों का भी जवाब देते रहे. 2 बजे दिन तक चले रोड शो में AAP के करीब 400 समर्थक शामिल थे.

बीजेपी और कांग्रेस के साथ AAP दिल्ली में तीसरी मुख्य पार्टी बन कर उभरी है. आप ने सोनिया गांधी के खिलाफ भी जमकर निशाना साधा. केजरीवाल ने सोनिया के 'सरकार चलाना बच्चों का खेल नहीं' बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सोनिया का बच्चों से मतलब उनके बेटे और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से था. व्यंग्य में उन्होंने कहा, 'राहुल युवा हैं. उन्हें ऐसी बातें नहीं कहनी चाहिए थी.'

Advertisement
Advertisement