scorecardresearch
 

पप्‍पू चायवाले ने भर दी हामी, बिस्मिल्‍लाह खान के परिवार ने दिया मोदी को झटका

बीजेपी ने वाराणसी से नरेंद्र मोदी के संभावित प्रस्‍तावकों की लिस्‍ट तैयार की है. मोदी 24 अप्रैल को वाराणसी सीट से पर्चा भरेंगे. मोदी के प्रस्‍तावकों में आम भी हैं, खास भी. मोदी के संभावित प्रस्‍तावकों में बिस्मिल्‍लाह खान के बेटे का नाम है.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

बीजेपी ने वाराणसी से नरेंद्र मोदी के संभावित प्रस्‍तावकों की लिस्‍ट तैयार की है. मोदी 24 अप्रैल को वाराणसी सीट से पर्चा भरेंगे. मोदी के प्रस्‍तावकों में आम भी हैं, खास भी. मोदी के संभावित प्रस्‍तावकों में बिस्मिल्‍लाह खान के बेटे का नाम है. हालांकि, 'आज तक' से बातचीत में बिस्मिल्‍लाह खान के बेटे ने मोदी का प्रस्‍तावक बनने से इनकार कर दिया है. हालांकि, इनका कहना है कि वो मोदी का समर्थन करते हैं लेकिन प्रस्‍तावक नहीं बनेंगे. बेटे ने कहा, मेरे वालिद (बिस्मिल्‍लाह खान) गैर राजनीतिक व्‍यक्ति थे और वो किसी पार्टी से नहीं जुड़े रहे, बल्कि संगीत से जुड़े रहे. इसलिए वो किसी राजनेता का प्रस्‍तावक नहीं बनेंगे.

बीजेपी ने मोदी के प्रस्‍तावकों की लिस्‍ट में बीएचयू के संस्‍थापक रहे मदन मोहन मालवीय के परिवार के लोगों के नाम भी हैं. बनारस घराने की शास्त्रीय परम्परा के मशहूर गायक पं. छन्‍नूलाल मिश्र के परिवार के लोगों के नाम भी संभव है. प्रस्‍तावकों में एक चायवाला भी है. शहर के मशहूर पप्‍पू चायवाले ने मोदी का प्रस्‍तावक बनने के लिए हामी भी भर दी है. वो ऐसा कर खुद को गौरवान्वित समझ रहे हैं.

मोदी के प्रस्‍तावकों में एक नाविक भी है जो निषाद समुदाय है. प्रस्‍तावकों में दो बुनकर भी हैं, इनमें एक हिंदू और एक मुसलमान है.

Advertisement
Advertisement