scorecardresearch
 

नीतीश विरोधी सुधाकर, बाहुबली मुन्ना शुक्ला, लालू की दो बेटियों को टिकट... RJD की पहली लिस्ट में खास क्या है?

लालू यादव की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनता दल ने अपने कोटे की 23 में से 22 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. आरजेडी की पहली लिस्ट में नीतीश विरोधी सुधाकर के साथ ही बाहुबली मुन्ना शुक्ला और लालू की दो बेटियों के भी नाम हैं. आरजेडी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में खास क्या है?

Advertisement
X
सुधाकर सिंह, मुन्ना शुक्ला और रोहिणी आचार्य (फाइल फोटो)
सुधाकर सिंह, मुन्ना शुक्ला और रोहिणी आचार्य (फाइल फोटो)

बिहार में विपक्षी गठबंधन की अगुवाई कर रही लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने लोकसभा चुनाव के लिए 22 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहले और दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख बीत जाने के बाद चैत्र नवरात्रि के पहले दिन आई आरजेडी की लिस्ट में लालू परिवार के दो सदस्यों के नाम हैं. मीसा भारती को पाटलिपुत्र और डॉक्टर रोहिणी आचार्य को सारण सीट से टिकट दिया गया है. आरजेडी उम्मीदवारों की लिस्ट में क्या खास है?

लालू परिवार की दो बेटियों को टिकट

आरजेडी ने जिन 22 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है, उनमें से दो सीटों पर लालू यादव की दो बेटियों को टिकट दिया गया है. पाटलिपुत्रा लोकसभा सीट से मीसा भारती लगातार तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं. मीसा भारती 2014 और 2019 के चुनाव में भी आरजेडी के टिकट पर इसी सीट से चुनाव मैदान में थी लेकिन दोनों ही बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. बाद में आरजेडी ने मीसा को राज्यसभा भेज दिया था. वहीं, लालू यादव की एक और बेटी रोहिणी आचार्य पहली बार सारण सीट के चुनावी रण में उतर रही हैं. रोहिणी लालू यादव को किडनी देकर सुर्खियों में आई थीं. 

नीतीश के खिलाफ मुखर रहे सुधाकर भी उम्मीदवार

बिहार में जब महागठबंधन की सरकार थी, नीतीश कुमार कैबिनेट में आरजेडी कोटे से सुधाकर सिंह भी मंत्री थे. सुधाकर मंत्री रहते हुए भी सीएम नीतीश के खिलाफ काफी मुखर थे. नीतीश के विरोध की कीमत उन्हें तब मंत्री पद से इस्तीफे के रूप में चुकानी पड़ी थी. सुधाकर आरजेडी के बिहार अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे हैं. पार्टी ने 2024 के चुनाव में सुधाकर को बक्सर सीट से उम्मीदवार बनाया है.

Advertisement

आरजेडी ने लगाया बाहुबलियों पर भी दांव

आरजेडी ने लोकसभा चुनाव में बाहुबलियों और उनके परिजनों पर भी दांव लगाया है. 22 उम्मीदवारों की लिस्ट में चार नाम ऐसे हैं, जिनकी गिनती या तो बाहुबली के रूप में होती है या फिर ये किसी आपराधिक छवि वाले नेता के परिवार से आते हैं. ऐसे नेताओं की लिस्ट में वैशाली सीट से आरजेडी उम्मीदवार विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला के साथ ही जहानाबाद प्रत्याशी सुरेंद्र यादव के नाम भी हैं. आरजेडी ने पूर्णिया सीट से अवधेश मंडल की पत्नी बीमा भारती को टिकट दिया है तो वहीं अशोक महतो की पत्नी अनिता देवी को मुंगेर सीट से चुनाव मैदान में उतारा है.

यह भी पढ़ें: सारण और पाटलिपुत्र... लालू की दोनों बेटियां जिन सीटों से उतर रही हैं वहां पिछले दो चुनाव से मिली है हार, कभी परिवार का रहा था मजबूत गढ़

इनमें सबसे चर्चित नाम है विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला का. मुन्ना शुक्ला ने जेल में बंद रहते हुए मुजफ्फरपुर की लालगंज सीट से निर्दलीय चुनाव जीता था. मुन्ना, छोटन शुक्ला के छोटे भाई हैं जिनकी शव यात्रा के दौरान गोपालगंज के डीएम रहे जी कृष्णैया की हत्या हुई थी. यह वही हत्याकांड है जिसमें आनंद मोहन सजायाफ्ता थे. आनंद मोहन का परिवार अब सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई वाली जनता दल यूनाइटेड में शामिल हो चुका है.

Advertisement

सिवान सीट से कैंडिडेट पर सस्पेंस

बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटें हैं और विपक्षी गठबंधन की सीट शेयरिंग में आरजेडी के हिस्से 26 सीटें आई थीं. आरजेडी ने अपने कोटे की तीन सीटें मुकेश सहनी की पार्टी को दे दीं. पार्टी 23 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और इनमें से 22 सीटों के लिए कैंडिडेट घोषित कर दिया है. एक सीट पर पार्टी ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं और वह सीट है सिवान. सिवान सीट पर बाहुबली शहाबुद्दीन के परिवार का वर्चस्व रहा है.

यह भी पढ़ें: लालू से हारा, "BJP का वो कैंडिडेट जो लालू से हारा, राबड़ी देवी को हराया और अब बेटी से होगा मुकाबला

कभी आरजेडी में रहे शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने सिवान सीट से निर्दलीय ही चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. माना जा रहा था कि आरजेडी इस सीट से विधानसभा के स्पीकर रहे अवधबिहारी चौधरी को लड़ाने की तैयारी में है. अवधबिहारी ने चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया लेकिन आरजेडी उम्मीदवारों की लिस्ट में सिवान सीट का नाम नहीं था. अब ये चर्चा शुरू हो गई कि आरजेडी ने हिना के लिए सिवान सीट का टिकट होल्ड पर रखा है. हालांकि, तेजस्वी यादव ने साफ कहा है कि कोई सीट नहीं छोड़ी गई है और हर जगह आरजेडी मजबूती से चुनाव लड़ेगी. तेजस्वी ने चुनाव प्रचार बढ़िया चलने का दावा भी किया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement