scorecardresearch
 

पहले महुआ, फिर हसनपुर, अब... तेज प्रताप यादव से जुड़ी सीटों की कहानी, क्या अब निर्दलीय लड़ेंगे?

राष्ट्रीय जनता दल से निष्कासित तेज प्रताप यादव पहली बार महुआ विधानसभा सीट से विधानसभा पहुंचे थे. दूसरी बार वह हसनपुर से चुने गए. इस बार वह किस सीट से चुनाव लड़ेंगे?

Advertisement
X
तेज प्रताप यादव-फाइल फोटो
तेज प्रताप यादव-फाइल फोटो

बिहार चुनाव से पहले लालू यादव के परिवार में सियासी घमासान मचा है. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव को छह साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है. तेज प्रताप को पार्टी से निकाले जाने के बाद उनके सियासी भविष्य को लेकर चर्चा तेज हो गई है. चर्चा में बिहार विधानसभा की दो सीटें भी हैं- महुआ और हसनपुर. आरजेडी से निष्कासित हसनपुर विधायक तेज प्रताप पहली बार महुआ सीट से ही विधानसभा पहुंचे थे और बिहार की महागठबंधन सरकार में मंत्री बने थे.

हसनपुर सीट से विधायक हैं तेज प्रताप

तेज प्रताप यादव फिलहाल समस्तीपुर जिले की हसनपुर सीट से ही विधायक हैं. 2020 के विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप हसनपुर से महागठबंधन से आरजेडी के उम्मीदवार थे. तेज प्रताप यादव तब 80991 वोट पाकर विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुए थे. तेज प्रताप ने तब अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की ओर से जनता दल (यूनाइटेड) के उम्मीदवार राजकुमार राय को 31 हजार वोट से अधिक के अंतर से हरा दिया था. तेज प्रताप को हसनपुर में 47 फीसदी से अधिक मतदाताओं का समर्थन मिला था.

क्या महुआ सीट से उतरेंगे तेज प्रताप?

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

तेज प्रताप यादव को 2020 के चुनाव में जब महुआ की जगह हसनपुर से टिकट दिया गया, तब भी उन्होंने इसे लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त कर दी थी. तेज प्रताप इस बार अपनी पुरानी सीट का रुख करने की तैयारी में थे. तेज प्रताप ने महुआ सीट पर चुनाव लड़ने के लिए तैयारी भी शुरू कर दी थी. महुआ विधानसभा क्षेत्र में तेज प्रताप के समर्थक एक्टिव भी हो गए थे, लेकिन अब लालू यादव के एक्शन के बाद माहौल बदल गया है. तेज प्रताप के समर्थक जो दो दिन पहले तक अपने नेता के इस सीट से चुनाव लड़ने, जीतने के दावे करते घूम रहे थे, अब कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अचानक तेज प्रताप को फैमिली से निकालने के पीछे चुनाव करीब होना तो नहीं? विरोधी दलों के आरोप और RJD के जवाब

तेज प्रताप के समर्थकों को यह उम्मीद है कि आरजेडी से टिकट की संभावनाएं भले ही न के बराबर हों, वह निर्दलीय भी चुनाव मैदान में उतर सकते हैं. समर्थक यह भरोसा जता रहे हैं कि तेज प्रताप अगर चुनाव मैदान में उतरते हैं तो वह जरूर महुआ सीट ही होगी. महुआ सीट से आरजेडी के ही मुकेश रौशन विधायक हैं. आरजेडी में हुए हालिया घटनाक्रम, तेज प्रताप यादव के पार्टी से निष्कासन के बाद अब वर्तमान विधायक मुकेश रौशन के समर्थक टिकट को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: तेज प्रताप अकेले नहीं, वो मौके जब पिता ने अपनी ही पार्टी से बेटे को किया बाहर

तेज प्रताप के हसनपुर छोड़ने के कयास क्यों?

तेज प्रताप यादव ने अपने अब तक के चुनावी सफर में दो विधानसभा चुनाव लड़े हैं. दोनों ही चुनावों में वह अलग-अलग विधानसभा सीट से उतरे. अब तक का ट्रैक रिकॉर्ड उनका हर चुनाव में सीट बदलने का ही रहा है. तेज प्रताप इस बार हसनपुर की जगह किसी और सीट से चुनाव मैदान में उतर सकते हैं, इस तरह की चर्चाओं के पीछे केवल यह ट्रैक रिकॉर्ड ही नहीं है. तेज प्रताप यादव की हसनपुर को लेकर बेरुखी भी एक वजह है. तेज प्रताप यादव साल 2020 में हसनपुर सीट से विधायक निर्वाचित हुए थे. तब से अब तक, करीब पांच साल हो गया. अगला चुनाव भी अब सिर पर है और तेज प्रताप केवल एक बार ही अपने निर्वाचन क्षेत्र में गए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: तेज प्रताप का क्या होगा? लालू फैमिली से बेदखल होने के साथ ही सियासी सफर पर भी संकट

इस बार कहां से चुनाव लड़ेंगे तेज प्रताप?

आरजेडी से निष्कासन के बावजूद तेज प्रताप यादव का बिहार चुनाव में विधायकी लड़ना तय माना जा रहा है. उनके हसनपुर की जगह अपनी पुरानी सीट महुआ या किसी और सीट से चुनाव मैदान में उतरने की चर्चा है. आरजे़डी से टिकट की उम्मीदें करीब-करीब नगण्य होने के बाद अब बात इसे लेकर हो रही है कि क्या तेज प्रताप निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरेंगे या अपनी पार्टी बनाएंगे? इन सवालों का जवाब विधानसभा चुनाव में ही मिलेगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement