scorecardresearch
 

मराठी किताब में छपा अधूरा राष्ट्रगान, जानें क्‍या कहा NCERT ने...

मराठी किताब में छपा अधूरा राष्ट्रगान, जानें क्‍या कहा NCERT ने...

Advertisement
X
NCERT
NCERT

गोवा में दूसरी कक्षा की मराठी की पाठ्य पुस्तक में तकनीकी गड़बड़ी के कारण राष्ट्रगान अधूरा छपा है. ये बात सामने आते ही इस पर बवाल मच गया.

जब इस बारे में स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग यानी NCERT से पूछा गया तो निदेशक नागराज होनेकेरी ने कहा कि 13,000 पन्ने पुन: प्रकाशित होंगे, जिनमें पूरा राष्ट्रगान होगा और उसे भूल सुधार के साथ सभी स्कूलों को भेजा जाएगा.

योगी सरकार का नया आदेश, UP Board में चलेंगी सिर्फ NCERT किताबें

उन्होंने कहा, 'सभी अधूरे राष्ट्रगान वाले पन्नों की जगह भूल सुधार के साथ नए पन्ने लेंगे. इन पन्नों के प्रकाशन के लिए सरकार या विभाग को कोई खर्च नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि गलती प्रकाशक की तरफ से हुई है.'

होनेकेरी ने ये भी स्‍वीकारा, 'यह सच है कि राष्ट्रगान की दो पंक्तियां गायब हैं. वास्तव में, हमने प्रकाशक को जो सीडी दी थी, उसमें कोई गलती नहीं थी. प्रकाशन के समय कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी या कुछ और कारण से दो पंक्तियां नहीं छपीं.'

Advertisement

मोदी सरकार की नई पहल, घर बैठे पूरी करें स्‍कूल से लेकर हायर एजुकेशन

उन्होंने कहा कि NCERT पाठ्य पुस्तक प्रकाशन के दौरान सामान्यतया काफी एहतियात बरतता है. जब यह उनके संज्ञान में लाया गया, तो उन्‍होंने फौरन गलती सुधारी.

Advertisement
Advertisement