scorecardresearch
 

77 साल की बैले डांसर, अपने डांस से करती हैं सबको प्रेरित

बैले डांस मुश्किल डांस में से एक माना जाता है, लेकिन लंदन में रहने वाली Madame Suzelle Poole इसे 77 साल उम्र में भी कर रही हैं.

Advertisement
X
ballerina dancer madame suzelle poole
ballerina dancer madame suzelle poole

बैले डांस मुश्किल डांस में से एक माना जाता है, लेकिन लंदन में रहने वाली Madame Suzelle Poole इसे 77 साल उम्र में भी कर रही हैं. उन्होंने बैले डांस की शुरुआत 7 साल की उम्र से की थी. उन्होंने साबित कर दिया अगर आपको अपने काम से प्यार है तो बढ़ती उम्र आपको नहीं रोक सकती.

हाथ-पैर के बिना पैदा हुआ था ये शख्स, आज ऐसे कमा रहा है लाखों रुपये

उनका कहना है कि मुझे डांस और अपने काम से बेहद प्यार है और चाहकर भी इसे छोड़ नहीं सकती. साथ ही उन्होंने कहा बढ़ती उम्र आपका करियर तय नहीं करता. Suzelle Poole कहती हैं कि लोग मानते हैं कि बैले डांस एक छोटा करियर है, आप इसमें लंबे समय तक करियर नहीं बना सकते. लेकिन मुझे खुशी होती है कि आज भी इसके करीब हूं.

Advertisement

इस महिला की बदौलत तैयार हुई सैनिटरी पैड डिस्पोज करने की मशीन, ये है खासियत

वहीं उन्हें बच्चों से बेहद प्यार है, और एक डांस अकादमी में बच्चों को बैले डांस सिखाती हैं. एक वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक उनके पास 3 से 63 साल के बीच के स्टूडेंट्स बैले डांस सीखने आते हैं, जिन्हें वह ट्रेंनिग देती हैं. यहीं नहीं वह हर छह सप्ताह में नर्सिंग होम और स्कूलों में सेवा के लिए फ्री में डांस करती हैं.

एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि इस उम्र में बैले डांस करते हुए किसी तरह के दर्द से नहीं गुजरना पड़ता, तो इस पर Suzelle Poole का कहना है कि वह खुद को भाग्यशाली मानती हैं, कि वह इस उम्र में इतनी एक्टिव हैं.

एक पांव के सहारे इस शख्स ने की बॉडी बिल्डिंग, बना चैंपियन

उनका ये अंदाज आज उन लोगों को प्रेरित कर रहा है जो अपना करियर बीच में छोड़ देते हैं. Suzelle Poole ने कहा बैले उनकी जिंदगी है. और यहां तक पहुंचने में उनके पति ने काफी साथ दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी फील्ड में करियर बनाने का कोई समय नहीं होता. आप वो काम करो जिसमें आपका मन लगता है. बस काम करना कभी मत छोड़ो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement