scorecardresearch
 

NEET Paper Leak केस में CBI का बड़ा एक्शन! बेहद शातिर तरीके से किया था पर्चा आउट

आरोपी पंकज सिविल इंजीनियर है और झारखंड के बोकारो का रहने वाला है. इसी ने हजारीबाग से ट्रंक से पेपर चोरी किया था और आगे बांटा था. वहीं, पेपर आगे बांटने में राजू सिंह ने मदद की थी. पंकज पेपर चोरी करने में मास्टरमाइंड है.

Advertisement
X

Neet Paper Leak  मामले में सीबीआई ने आज दो बड़ी गिरफ्तारी की है. सीबीआई ने पटना से पंकज कुमार और झारखंड के हजारीबाग से राजू सिंह नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. पंकज पर हजारीबाग में ट्रैंक से से पेपर चोरी करने और आगे बांटने का आरोप है. वहीं राजू सिंह ने पेपर को आगे लोगों को देने में मदद की थी. 

जानकारी के मुताबिक, पंकज सिविल इंजीनियर है और झारखंड के बोकारो का रहने वाला है. इसी ने हजारीबाग से ट्रंक से पेपर चोरी किया था और आगे बांटा था. वहीं, पेपर आगे बांटने में राजू सिंह ने मदद की थी. पंकज पेपर चोरी करने में मास्टरमाइंड है.

सूत्रों के मुताबिक, पंकन कुमार उर्फ आदित्य कुमार ने ट्रंक से पेपर चोरी किया था और आगे अपने गैंग के लोगों बांटा था. एनीटए ने इसी ट्रं से पेपर अलग-अलग सेंटर्स तक पहुंचाया था. सीबीआई ने दूसरी गिरफ्तारी राजू नाम के शख्स की की है. राजू को झारखंड के हजारीबाग से गिरफ्तार किया है. राजू को पंकज के जरिए पेपर मिला और राजू ने भी पेपर बांटा था. NEET केस में ये दोनों गिरफ्तारी बेहद अहम मानी जा रही हैं. पंकज की गिरफ्तारी से ये पूरी तरह साफ हो गया की पेपर लीक हुआ था.

Advertisement

18 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में होनी है सुनवाई

सीबीआई पटना पुलिस के हाथों गिरफ्तार 13 आरोपियों से कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है जिसमें बड़े खुलासे हो सकते हैं. 12 जुलाई को NEET पेपर लीक मामले पटना हाई कोर्ट ने 13 आरोपियों की कस्टडी सीबीआई को दी थी, इन 13 आरोपियों को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया था. सीबीआई इन आरोपियों से लगातार पूछताछ करने में जुटी है, सूत्रों के मुताबिक इनसे भी कई बड़ी जानकारी हाथ लगी है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में नीट पेपर लीक को लेकर सुनवाई 18 जुलाई को होनी है.

फरार है संजीव मुखिया, तलाश जारी

NEET पेपर लीक का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया अभी फरार चल रहा है, मुखिया पेपर लीक करवाने का सबसे बड़ा माफिया है, बिहार के अलावा देश के अलग अलग राज्यों में फैले पेपर लीक माफियाओं से संजीव मुखिया की सांठगांठ है, मुखिया कई पेपर लीक करवा चुका है

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement