scorecardresearch
 

SBI Admit Card 2021: जारी हुआ फार्मासिस्ट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

SBI Admit Card 2021 for Pharmacist:  SBI ने फार्मासिस्ट एडमिट कार्ड 2021 जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं. यहां जानें एग्जाम से जुड़ी बाकी डिटेल्स.

Advertisement
X
SBI Pharmacist Admit Card 2021 released
SBI Pharmacist Admit Card 2021 released
स्टोरी हाइलाइट्स
  • SBI ने जारी किया फार्मासिस्ट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड
  • लिखित परीक्षा के बाद उम्मीदवार को देना होगा इंटरव्यू

SBI Admit Card 2021 for Pharmacist: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने क्लरिकल कैडर के पदों की भर्ती परीक्षा के लिए SBI फार्मासिस्ट एडमिट कार्ड 2021 जारी किया है. उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

एसबीआई फार्मासिस्ट परीक्षा 23 मई, 2021 को आयोजित की जाएगी. भर्ती परीक्षा के दो चरण हैं, एक ऑनलाइन परीक्षा होगी, उसके बाद एक इंटरव्यू होगा. ऑनलाइन परीक्षा कुल 200 अंकों और 150 प्रश्नों की होगी. जनरल अवेयरनेस, जनरल इंग्लिश, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग एबिलिटी में 25 प्रश्न होंगे. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा. व्यावसायिक ज्ञान अनुभाग में 2 अंकों के 50 प्रश्न होंगे.

एसबीआई इंटरव्यू
ऑनलाइन परीक्षा में क्वालिफाई करने वालों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. साक्षात्कार में क्वालिफाइड होने के लिए अंक बैंक द्वारा तय किए जाएंगे. 

  • एसबीआई फार्मासिस्ट ऑनलाइन परीक्षा - 40%
  • इंटरव्यू - 60%

एसबीआई फार्मासिस्ट एडमिट कार्ड 2021 कैसे डाउनलोड करें

  • सबसे पहले https://ibpsonline.ibps.in/sbiphccmar21/cloea_may21/login.php ppid=cd84e6171b7281b45d3b8169f16429b4 इस लिंक पर जाएं.
  • अपना पंजीकरण नंबर, पासवर्ड / जन्म तिथि टाइप करके वेबसाइट पर लॉग इन करें.
  • उसके बाद, आप एसबीआई कॉल लेटर डाउनलोड कर पाएंगे

 

Advertisement

Advertisement
Advertisement