scorecardresearch
 

RRB NTPC CBT 2 Admit Card 2022: सीबीटी 2 एग्‍जाम की डेट्स जारी, यहां मिलेगा एडमिट कार्ड

RRB NTPC CBT 2 Admit Card 2022 @rrbcdg.gov.in: नोटिस के अनुसार, वेतन स्तर -4 और स्तर -6 के लिए दूसरे फेज़ की ऑनलाइन कम्‍प्‍यूटर बेस्‍ड परीक्षा 09 और 10 मई, 2022 को आयोजित की जाएगी. वे सभी उम्‍मीदवार जो RRB NTPC CBT 1 के संशोधित रिजल्‍ट के अनुसार  वेतन स्‍तर 4 और 6 के लिए क्‍वालिफाई हुए हैं, वे CBT 2 में शामिल होने के पात्र होंगे.

Advertisement
X
RRB NTPC CBT 2 Admit Card 2022:
RRB NTPC CBT 2 Admit Card 2022:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 09 और 10 मई को होगा CBT 2 एग्‍जाम
  • रीजनल वेबसाइट पर मिलेगा एडमिट कार्ड

RRB NTPC CBT 2 Admit Card 2022 @rrbcdg.gov.in: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा की डेट्स आज जारी कर दी हैं. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, वेतन स्तर -4 और स्तर -6 के लिए दूसरे फेज़ की ऑनलाइन कम्‍प्‍यूटर बेस्‍ड परीक्षा 09 और 10 मई, 2022 को आयोजित की जाएगी. वे सभी उम्‍मीदवार जो RRB NTPC CBT 1 के संशोधित रिजल्‍ट के अनुसार  वेतन स्‍तर 4 और 6 के लिए क्‍वालिफाई हुए हैं, वे CBT 2 में शामिल होने के पात्र होंगे.

परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्‍मीदवारों के एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी किए जाएंगे. कैंडिडेट अपने एडमिट कार्ड रेलवे की रीजनल वेबसाइट्स पर चेक कर सकेंगे. बता दें कि एडमिट कार्ड जारी होने की डेट की जानकारी अभी नहीं दी गई है, मगर संभव है कि परीक्षा से एक सप्‍ताह पहले हॉल टिकट रिलीज़ कर दिए जाएंगे. रेलवे की रीजनल वेबसाइट्स की लिस्‍ट इस प्रकार है.
आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in)
आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)
कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)
मालदा (www.rrbmalda.gov.in)
मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)
मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)
पटना (www.rrbpatna.gov.in)
रांची (www.rrbranchi.gov.in)
सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in)
अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)
अजमेर (www.rrbajmer.gov.in)
इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in)
बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in)
भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in)
भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)
बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)
चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)
चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)
गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in)
सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)
तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)

ऑनलाइन CBT 2 का नोटिफिकेशन आरआरबी चंडीगढ़ की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी किया गया है. जारी नोटिस में जानकारी दी गई है कि वेतन स्तर 2,3, और 5 के लिए एग्‍जाम शेड्यूल की सूचना बाद में जारी की जाएगी. जो उम्‍मीदवार CBT 1 में क्‍वालिफाई हुए हैं, वे जारी नोटिस में पूरी जानकारी देखें और परीक्षा की तैयारी करें. कोई भी अन्‍य अपडेट सबसे पहले आजतक एजुकेशन पर चेक करें.

Advertisement

आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

Advertisement
Advertisement