scorecardresearch
 

IIT JEE Advanced Toppers List 2024 Out: इंदौर के वेद और आदित्य ने किया टॉप, लड़कियों में मुंबई की द्विजा बनी टॉपर

IIT JEE Advanced Toppers List 2024: जेईई एडवांस्ड रिजल्ट जारी कर दिया गया है. IIT, NIT में एडमिशन के लिए होने वाली जॉइंट सीट अलॉक्शन अथॉरिटी काउंसलिंग (josaa counselling 2024) 10 जून से शुरू होगी. यह काउंसलिंग 10 जून से 26 जुलाई के मध्य 5 राउंड में होगी.

Advertisement
X
JEE Advanced toppers list 2024
JEE Advanced toppers list 2024

IIT JEE Advanced Toppers List 2024: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (IIT-M) ने आज अपनी आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट (JEE Advanced Result) 2024 कर दिया है. JEE एडवांस्ड के नतीजों के साथ ही IIT मद्रास ने आधिकारिक वेबसाइट पर टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की है. 26 मई को आयोजित JEE एडवांस्ड 2024 में पेपर 1 और 2 दोनों में कुल 1,80,200 उम्मीदवार शामिल हुए थे. इस साल कुल 48,248 उम्मीदवारों ने जेईई एडवास्ड क्रैक किया है, जिनमें 7,964 लड़कियां शामिल हैं.

 IIT दिल्ली ज़ोन से वेद लाहोटी कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) में टॉप रैंक हासिल की है. हालांकि इनका होमटाउन इंदौर है. उन्होंने 360 में से 355 अंक प्राप्त किए हैं. वहीं IIT बॉम्बे ज़ोन से द्विजा धर्मेशकुमार पटेल CRL 7 के साथ लड़कियों में टॉप किया है. उन्होंने 360 में से 332 अंक प्राप्त किए हैं. यहां देखें जेईई एडवांस्ड 2024 टॉप 10 स्टूडेंट्स की लिस्ट

यह भी पढ़ें: LIVE जेईई एडवांस्ड रिजल्ट जारी, 355/360 अंक लाकर वेद लाहोटी बने टॉपर, देखें लेटेस्ट अपडेट्स

JEE Advanced 2024 के टॉप 10 रैंक होल्डर्स

JEE Advanced 2024 के टॉप 10 रैंक होल्डर्स
CRL   नाम कुल मार्क्स जोन
1 वेद लाहोटी 355 IIT दिल्ली
2 आदित्य 346 IIT दिल्ली
3 भोगलापल्ली संदेश 338 IIT मद्रास
4 रिदम केडिया 337 IIT रुड़की
5 पुट्टी कुशल कुमार 334 IIT मद्रास
6 राजदीप मिश्रा 333 IIT बॉम्बे
7 द्विजा धर्मेशकुमार पटेल 332 IIT बॉम्बे
8 कोडुरु तेजस्वर 331    IIT मद्रास
9 ध्रुविन हेमंत दोशी 329 IIT बॉम्बे
10 अल्लादबोईना एसएसडीबी सिद्धविक सुहास 329  IIT मद्रास

 

Advertisement
ज़ोन-वाइज टॉपर लड़कियों की लिस्ट
जोन नाम CRL
IIT बॉम्बे द्विजा धर्मेशकुमार पटेल 7
IIT दिल्ली अरित्रा मल्होत्रा 221
IIT गुवाहाटी अर्चना बनका 558
IIT कानपुर श्रेष्ठा गुप्ता 191
IIT भुवनेश्वर तमन्ना कुमारी  305
IIT मद्रास श्रीनिथ्या देवराज 268

How to Check JEE Advanced Result 2024: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'Important Announcements' में 'IIT JEE Advanced Result 2024' रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब मांगी गई जरूरी क्रेडेंशियल्स डिटेल्स दर्ज करके लॉग इन करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: जेईई एडवांस्ड रिजल्ट पेज डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

JEE Advanced Result 2024 Direct Link

जेईई एडवांस्ड रिजल्ट 2024: क्वालीफाइंग मार्क्स

श्रेणी न्यूनतम अंक (प्रत्येक विषय) न्यूनतम कुल अंक
सामान्य रैंक सूची (सीआरएल) 10 109
ओबीसी-एनसीएल रैंक सूची 9 98
जनरल-ईडब्ल्यूएस रैंक सूची 9 98
अनुसूचित जाति रैंक सूची 5 54
अनुसूचित जनजाति रैंक सूची 5 54
सामान्य-पीडब्ल्यूडी रैंक सूची (सीआरएल-पीडब्ल्यूडी) 5 54
ओबीसी-एनसीएल-पीडब्ल्यूडी रैंक सूची 5 54
जनरल-ईडब्ल्यूएस-पीडब्ल्यूडी रैंक सूची 5 54
अनुसूचित जाति-पीडब्ल्यूडी रैंक सूची 5 54
अनुसूचित जनजाति-पीडब्ल्यूडी रैंक सूची 5 54
प्रारंभिक पाठ्यक्रम (पीसी) रैंक सूची 2 27

IIT, NIT में एडमिशन के लिए होने वाली जॉइंट सीट अलॉक्शन अथॉरिटी काउंसलिंग (josaa counselling 2024) 10 जून से शुरू होगी. यह काउंसलिंग 10 जून से 26 जुलाई के मध्य 5 राउंड में होगी. इस साल JEE एडवांस के कट ऑफ अंक बढ़ गए थे. JEE मेन 2024 में सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम कट-ऑफ 93.2 प्रतिशत थी, जबकि साल 2023 में यह 90.7 और 2022 में 88.4 थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement