scorecardresearch
 
Advertisement

JEE Advanced Result 2024 OUT LIVE: जेईई एडवांस्ड रिजल्ट जारी, यहां देखें जोन वाइज टॉपर्स लिस्ट

aajtak.in | नई दिल्ली | 09 जून 2024, 1:39 PM IST

JEE Advanced Result 2024 Direct Link LIVE: आईआईटी मद्रास ने आज 9 जून को सुबह 10 बजे जेईई एडवांस्ड की अंतिम उत्तर कुंजी और स्कोरकार्ड जारी कर दिया है. परीक्षा देने वाले छात्र jeeadv.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट और आंसर-की चेक कर सकते हैं.

JEE Advanced Result 2024 JEE Advanced Result 2024

JEE Advanced Result 2024 LIVE: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास ने आज 9 जून को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) एडवांस 2024 का परिणाम जारी कर दिया है. जिन छात्रों ने JEE एडवांस 2024 परीक्षा दी थी, वे अब आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर पेपर 1 और पेपर 2 दोनों का स्कोरकार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. परिणाम में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अंक, कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) और श्रेणी रैंक लिस्ट है. पेपर 1 और 2 दोनों के लिए उपस्थित होने वाले 180,200 उम्मीदवारों में से कुल 48,248 उम्मीदवार पास हुए हैं, जिसमें 7,964 लड़कियां शामिल हैं.

How to Check JEE Advanced Result 2024: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'Important Announcements' में 'IIT JEE Advanced Result 2024' रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब मांगी गई जरूरी क्रेडेंशियल्स डिटेल्स दर्ज करके लॉग इन करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: जेईई एडवांस्ड रिजल्ट पेज डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

JEE Advanced Result 2024 Direct Link

10 जून से शुरू होगी काउंसलिंग

आईआईटी एनआईटी में प्रवेश के लिए होने वाली जॉइंट सीट अलॉक्शन अथॉरिटी काउंसलिंग (josaa counselling 2024) 10 जून से शुरू होगी. यह काउंसलिंग 10 जून से 26 जुलाई के मध्य 5 राउंड में होगी.

बता दें कि IIT एंट्रेंस एग्जाम 26 मई, 2024 को देश भर के कई केंद्रों पर दो शिफ्ट में आयोजित किया गया था. उत्तर कुंजी 2 जून को जारी की गई थी. JEE मेन 2024 के टॉप 2.5 लाख छात्रों को ही JEE एडवांस में बैठने का मौका मिलता है. इस साल JEE एडवांस के कट ऑफ अंक बढ़ गए थे. JEE मेन 2024 में सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम कट-ऑफ 93.2 प्रतिशत थी.

1:39 PM (एक वर्ष पहले)

AIR 4 लाने वाले रिदम केडिया का स्टडी प्लान

Posted by :- Aman Kumar

रिदम केडिया ने बताया कि स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता हूं, लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहता. मनोरंजन के लिए स्मार्टफोन पर यू-ट्यूब देखते थे. जब क्लास होती थी, तो वे रोजाना करीब 5-6 घंटे सेल्फ स्टडी करता थे और जब क्लास नहीं होती थी, तो करीब 10 घंटे सेल्फ स्टडी की. उन्होंने कहा कि जेईई की तैयारी के दौरान सात घंटे सोता था. सफलता का श्रेय शिक्षकों और माता-पिता को देता हूं. क्योंकि जब भी परीक्षा में कम अंक आते थे, तो माता-पिता मुझे प्रेरित करते थे, जो बहुत मददगार साबित हुआ. शिक्षकों ने न केवल मुझे पढ़ाया बल्कि मेरा मार्गदर्शन भी किया. 

1:09 PM (एक वर्ष पहले)

गणित के सवाल हल करना ही शौक हैः रिदम केडिया (AIR 4)

Posted by :- Aman Kumar

एलन क्लासरूम स्टूडेंट रिदम केडिया ने जेईई एडवांस्ड 2024 में एआईआर 4 स्कोर किया है. रिदम केडिया ने कहा कि ‘पढ़ाई की प्लानिंग ऐसी होनी चाहिए कि समय पर पूरी हो जाए. टालमटोल से बचना चाहिए. मैं रोज का काम रोज करता हूं और रिवीजन करने में विश्वास रखता हूं. इससे मैंने खुद को बहुत मजबूत बनाया. गाने सुनना, कविताएं लिखना और गणित के सवाल हल करना ही शौक है. मैं पढ़ने के लिए हर टॉपिक का टेंटेटिव प्लान बनाकर रखता हूं. एलन में मॉक टेस्ट से काफी मदद मिली. क्योंकि यहीं समझ में आ जाता है कि जेईई एडवांस्ड परीक्षा में किस तरह से सवालों के जवाब देने हैं.

12:14 PM (एक वर्ष पहले)

जेईई एडवांस्ड में AIR-1 पाने वाले वेद ने कहकर तोड़ा रिकॉर्ड

Posted by :- Aman Kumar

वेद लाहोटी वेद ने जेईई-एडवांस्ड के रिकॉर्ड ब्रेक करने की जिद पाली और उसे पूरा करके दिखाया. वेद ने जेईई-एडवांस्ड में आल इंडिया रैंक-1 प्राप्त की है और 360 में से 355 अंक प्राप्त करके अब तक के सर्वाधिक प्राप्तांकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कक्षा दसवीं में 98.6 प्रतिशत और कक्षा 12 में 97.6 प्रतिशत प्राप्तांक प्राप्त किए थे. जेईई-मेन 2024 में उन्होंने 300 में से 295 अंकों के साथ आल इंडिया रैंक 119 प्राप्त की थी.

यह भी पढ़ें: JEE Advanced Topper Interview: AIR-1 लाकर बोले वेद लाहोटी- जिद थी कि जेईई एडवांस्ड का रिकॉर्ड ब्रेक करना है

 

11:41 AM (एक वर्ष पहले)

IIT गुवाहाटी जोन में ये हैं पढ़ाकू स्टूडेंट्स

Posted by :- Aman Kumar

IIT JEE Advanced Zone Wise Toppers List 2024 LIVE:

अविक दास (69)
अनिकेत कुमार (96)
इराद्री Basu Khaund (279)
ज्योतिष्मान सैकिया (285)
प्रथम कुमार (343)

Advertisement
11:32 AM (एक वर्ष पहले)

IIT JEE Advanced Toppers List 2024 LIVE: IIT बॉम्बे जोन के टॉपर

Posted by :- Aman Kumar

राजदीप मिश्रा (AIR 6)

द्विज धर्मेशकुमार पटेल (AIR 7)

ध्रुविन हेमंत दोशी (AIR 9)

शॉन थॉमस कोश्य (AIR 15)

आर्य प्रकाश (AIR 17)

11:16 AM (एक वर्ष पहले)

IIT JEE Advanced Toppers List 2024 LIVE: आईआईटी दिल्ली जोन के टॉपर

Posted by :- Aman Kumar

वेद लाहोटी (AIR 1)
आदित्य (AIR 2)
राघव शर्मा (AIR 12)
बिस्मित साहू (AIR 16)
शिवांश नायर (AIR 18)

यह भी पढ़ें: IIT JEE Advanced Toppers List 2024 Out: दिल्ली के वेद और आदित्य ने किया टॉप, लड़कियों में मुंबई की द्विजा बनी टॉपर

10:42 AM (एक वर्ष पहले)

रैंक लिस्ट में शामिल होने के लिए मानदंड क्या हैं?

Posted by :- Aman Kumar

IIT JEE Advanced Result Out: कुल अंकों की गणना गणित, फिजिक्स और केमिस्ट्री में प्राप्त अंकों के योग के रूप में की जाएगी. रैंक लिस्ट में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को विषयवार और कुल योग्यता अंकों को पूरा करना होगा.

अधिकतम कुल अंक: 360 (पेपर 1 और पेपर 2 में 180 प्रत्येक)

गणित में अधिकतम अंक: 120 (पेपर 1 और पेपर 2 में 60 प्रत्येक)

भौतिकी में अधिकतम अंक: 120 (पेपर 1 और पेपर 2 में 60 प्रत्येक)

रसायन विज्ञान में अधिकतम अंक: 120 (पेपर 1 और पेपर 2 में 60 प्रत्येक)

10:35 AM (एक वर्ष पहले)

जेईई एडवांस रिजल्ट 2024: क्वालीफाइंग मार्क्स की चेक करें

Posted by :- Aman Kumar
श्रेणी न्यूनतम अंक (प्रत्येक विषय) न्यूनतम कुल अंक
सामान्य रैंक सूची (सीआरएल) 10 109
ओबीसी-एनसीएल रैंक सूची 9 98
जनरल-ईडब्ल्यूएस रैंक सूची 9 98
अनुसूचित जाति रैंक सूची 5 54
अनुसूचित जनजाति रैंक सूची 5 54
सामान्य-पीडब्ल्यूडी रैंक सूची (सीआरएल-पीडब्ल्यूडी) 5 54
ओबीसी-एनसीएल-पीडब्ल्यूडी रैंक सूची 5 54
जनरल-ईडब्ल्यूएस-पीडब्ल्यूडी रैंक सूची 5 54
अनुसूचित जाति-पीडब्ल्यूडी रैंक सूची 5 54
अनुसूचित जनजाति-पीडब्ल्यूडी रैंक सूची 5 54
प्रारंभिक पाठ्यक्रम (पीसी) रैंक सूची 2 27
10:22 AM (एक वर्ष पहले)

IIT JEE Advanced Toppers List 2024 LIVE: टॉप 10 स्टूडेंट्स की लिस्ट, यहां देखें

Posted by :- Aman Kumar

रैंक 1 - वेद लाहोटी - 355 अंक
रैंक 2 आदित्य - 346 अंक
रैंक 3 - भोगलापल्ली संदेश - 338 अंक
रैंक 4 - रिदम केडिया - 337 अंक
रैंक 5 - पुट्टी कुशल कुमार - 334 अंक
रैंक 6 - राजदीप मिश्रा - 333 अंक
रैंक 7 - द्विजा धर्मेशकुमार पटेल - 332 अंक
रैंक 8 - कोडुरु तेजेश्वर - 331 अंक
रैंक 9 - ध्रुविन हेमंत दोशी - 329 अंक
रैंक 10 - अल्लादाबोइना एस एस डी बी सिधविक सुहास - 329 अंक

Advertisement
10:17 AM (एक वर्ष पहले)

48,248 छात्र पास हुए

Posted by :- Aman Kumar

IIT JEE Advanced Result Out: पेपर 1 और 2 दोनों के लिए उपस्थित हुए 180,200 उम्मीदवारों में से कुल 48,248 उम्मीदवार पास हुए हैं. इनमें 7,964 लड़कियां शामिल हैं.

10:08 AM (एक वर्ष पहले)

IIT JEE Advanced Topper 2024 LIVE: महिला टॉपर कौन है?

Posted by :- Aman Kumar

आईआईटी बॉम्बे जोन की द्विजा धर्मेशकुमार पटेल जेईई एडवांस्ड रिजल्ट 2024 में टॉप रैंक वाली महिला उम्मीदवार बनी हैं. उन्होंने जेईई एडवांस्ड में 332/360 अंक प्राप्त किए हैं.

9:56 AM (एक वर्ष पहले)

IIT JEE Advanced Result Out: जारी हुआ रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

आईआईटी मद्रास ने जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है.

9:45 AM (एक वर्ष पहले)

JEE Advanced Result 2024 LIVE: शुरू होने वाली है प्रेस कॉन्फ्रेंस

Posted by :- Aman Kumar

JEE Advanced Result 2024,आईआईटी मद्रास द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया जाएगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस के तुरंत बाद उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in के माध्यम अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.  प्रेस कॉन्फ्रेंस जल्द शुरू होने वाली है.

यह भी पढ़ें: जानें कितने मार्क्स पर कौन-से IIT में मिल सकता है एडमिशन

9:37 AM (एक वर्ष पहले)

IIT JEE Advanced Result 2024 LIVE: जेईई एडवांस्ड पासिंग मार्क्स क्या हैं?

Posted by :- Aman Kumar

जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को आईआईटी जेईई एडवांस्ड पास करने के लिए कम से कम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे, जबकि ओबीसी-एनसीएल और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 31.5 प्रतिशत और एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 17.5 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे.

Advertisement
Advertisement