scorecardresearch
 
Advertisement

पीसीआर: सड़क पर कुचल गई इंसानियत

पीसीआर: सड़क पर कुचल गई इंसानियत

दिल्ली के जीटी-करनाल रोड पर बुधवार रात जो हादसा हुआ उसको जानने के बाद आपका इस बात से भरोसा उठ जाएगा कि दिल्ली दिल वालों का शहर है. दिल्ली जैसे महानगर में आकर मानो जिंदगी की रफ्तार इतनी तेज हो जाती है कि लोगों का अपने ही जैसे किसी दूसरे इंसान से कोई वास्ता नहीं रह जाता. बुधवार रात को समयपुर बादली इलाके में जीटी-करनाल रोड पर एक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और उसके बाद लोग कारों, ट्रकों, बाइक से गुजरते रहे तथा उस लाश को कुचलते हुए आगे बढ़ जाते रहे. बीच सड़क पर यह लाश घंटों पड़ी रही. सड़क पर गुजरते लोग यूं भूल जाते हैं, जैसे वो किसी इंसान की लाश न हो. ऐसी ही कई दिल दहला देने वाली खबरों के लिए देखिए पीसीआर...

Advertisement
Advertisement