scorecardresearch
 

US मिसाइल डिफेंस सिस्टम, बंपर डिफेंस बजट... चीन से भिड़ने को ऐसे तैयार हो रहा ताइवान

ताइवान ने चीनी खतरे से बचने के लिए अमेरिका से NASAMS, पैट्रियट PAC-3, हिमार्स, ATACMS, हार्पून मिसाइलें और स्विचब्लेड ड्रोन खरीदे. 2025-26 में डिलीवरी शुरू हो जाएगी. डिफेंस बजट 3.3% GDP तक बढ़ाया है. 40 बिलियन डॉलर का स्पेशल फंड बनाया है. अब ताइवान चीन के जहाजों-विमानों को 300 किमी दूर से ही मार सकता है.

Advertisement
X
ये है अमेरिका की ATACMS मिसाइल जो ताइवान को मिलने वाली है. (File Photo: AFP)
ये है अमेरिका की ATACMS मिसाइल जो ताइवान को मिलने वाली है. (File Photo: AFP)

ताइवान – एक छोटा-सा द्वीप जो दुनिया के सबसे बड़े सैन्य खतरे का सामना कर रहा है. चीन, जो ताइवान को अपना हिस्सा मानता है, लगातार अपनी सेना बढ़ा रहा है. विमान, जहाज और मिसाइलें ताइवान के आसपास घूम रही हैं. ऐसे में ताइवान अमेरिका की मदद से खुद को मजबूत बना रहा है. पहले अमेरिकी मिसाइल डिफेंस सिस्टम आया. अब डिफेंस बजट बढ़ाने का प्लान है. जानते हैं कि कौन से अमेरिकी हथियार ताइवान में तैनात हैं, कितना बजट है और चीन का खतरा क्या है.

चीन का खतरा: क्यों ताइवान डर रहा है?

चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) दुनिया की सबसे बड़ी सेना है. 2025 में चीन ने अपना डिफेंस बजट 7.2% बढ़ाकर 245 बिलियन डॉलर (करीब 20 लाख करोड़ रुपये) कर दिया. वे ताइवान पर कब्जा करने की धमकी देते रहते हैं.

यह भी पढ़ें: बिहार के बारूद से दहलेगा पाकिस्तान, बनेंगे तोप के गोले... जान लीजिए डिफेंस कॉरिडोर का पूरा प्लान

  • ग्रे-जोन हमले: चीन के 27 विमान और 9 जहाज अप्रैल 2025 में ताइवान के एयर डिफेंस जोन (ADIZ) में घुसे. ये युद्ध नहीं, लेकिन दबाव डालते हैं.
  • ब्लॉकेड का डर: चीन ताइवान को घेर सकता है. जहाजों को रोक सकता है. ताइवान का 70% आयात समुद्र से आता है – खाना, तेल, चिप्स.
  • आक्रमण की तैयारी: अमेरिकी रिपोर्ट कहती है कि चीन 2027 तक ताइवान पर हमला करने को तैयार हो सकता है. लेकिन ताइवान हार नहीं मानेगा – अमेरिका का साथ है.

ताइवान के राष्ट्रपति लाई चिंग-ते कहते हैं कि हमारी सबसे बड़ी कमजोरी आत्मसमर्पण है. इसलिए ताइवान असिमेट्रिक वॉरफेयर पर फोकस कर रहा है – छोटे, तेज हथियार जो बड़े दुश्मन को हराएं.

Advertisement

China Taiwan Conflict US weapon

ताइवान का डिफेंस बजट: कितना बढ़ा, क्यों?

ताइवान का डिफेंस बजट पहले कम था – GDP का 2.5%. लेकिन अब बदलाव आया है. 

  • 2025 में: बजट GDP का 2.84% (करीब 20 बिलियन डॉलर). यह 20.1% ज्यादा है पिछले साल से.
  • 2026 का प्लान: 3.32% GDP (करीब 22 बिलियन डॉलर). इसमें कोस्ट गार्ड और पेंशन भी शामिल.
  • बड़ा ऐलान – नवंबर 2025: राष्ट्रपति लाई ने 40 बिलियन डॉलर (करीब 3.3 लाख करोड़ रुपये) का स्पेशल बजट घोषित किया. यह 2026-2033 तक चलेगा. 
  • कहां खर्च? 50% अमेरिकी हथियार खरीदने पर. बाकी ड्रोन, AI, मिसाइल, सबमरीन और साइबर डिफेंस पर.
  • लक्ष्य: 2030 तक GDP का 5% डिफेंस पर. अमेरिका ने कहा था – कम से कम 5% खर्च करो.

चीन के हमलों का डर. ताइवान कहता है कि युद्ध की तैयारी से युद्ध टलता है. लेकिन विपक्षी पार्टियां (KMT, TPP) बजट काटने की कोशिश कर रही हैं. यह बजट ताइवान को मजबूत बनाएगा – ज्यादा गोला-बारूद, ट्रेनिंग और घरेलू हथियार बनाना.

यह भी पढ़ें: चीन-पाकिस्तान के किस फाइटर जेट्स के कितने हादसे हुए हैं? क्यों तेजस का एक झटका बाधा नहीं बन सकता

अमेरिकी हथियार: ताइवान में कौन-से तैनात हो रहे?

अमेरिका ताइवान को डिफेंसिव हथियार बेचता है – 1979 के ताइवान रिलेशंस एक्ट के तहत. 2025 में ट्रंप सरकार ने पहली बिक्री की – 330 मिलियन डॉलर की F-16 जेट पार्ट्स. कुल बिक्री 2021 से 18 बिलियन डॉलर हो चुकी है. बैकलॉग (बाकी डिलीवरी) 21.54 बिलियन डॉलर का है.

Advertisement

ताइवान में तैनात हो रहे अमेरिकी हथियार 

NASAMS (National Advanced Surface-to-Air Missile System)

China Taiwan Conflict US weapon

यह एक बहुत ताकतवर एयर डिफेंस सिस्टम है जो आसमान से आने वाले मिसाइल, लड़ाकू विमान और ड्रोन को मार गिराता है. यूक्रेन युद्ध में यह सिस्टम रूस के हमलों को रोक चुका है. ताइवान को इसके 3 यूनिट और रडार मिल रहे हैं. कीमत करीब 700 मिलियन डॉलर है. कॉन्ट्रैक्ट नवंबर 2025 में हुआ. पहली डिलीवरी इसी साल के अंत तक आएगी. इन्हें ताइपे के सोंगशान एयरपोर्ट और न्यू ताइपे के तमसुई इलाके में तैनात किया जाएगा. यहां ये Patriot और ताइवान की खुद की Sky Bow मिसाइलों के साथ मिलकर तीन परतों वाला मजबूत सुरक्षा कवच बनाएंगे.

Patriot PAC-3 MSE

China Taiwan Conflict US weapon

यह दुनिया का सबसे अच्छा बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम है. यह चीन की लंबी दूरी की मिसाइलों को भी बीच रास्ते में रोक सकता है, रेंज 100 किलोमीटर से ज्यादा है. ताइवान को 100 मिसाइलें मिल रही हैं. इनकी कीमत 882 मिलियन डॉलर है. डिलीवरी 2025 में शुरू होगी. 2026 तक ये पूरी तरह से तैयार हो जाएंगी. ये उत्तरी ताइवान के बड़े एयर बेस पर तैनात होंगी ताकि राजधानी ताइपे और मुख्य शहरों को सीधे बचाया जा सके.

HIMARS (High Mobility Artillery Rocket System)

China Taiwan Conflict US weapon

यह चलता-फिरता रॉकेट लॉन्चर है जो 300 किलोमीटर दूर तक मार कर सकता है. अगर चीन हमला करे तो ये ताइवान से ही चीन के तटीय इलाकों और जहाजों पर सीधा हमला कर सकता है. ताइवान को कुल 29 लॉन्चर, 84 ATACMS मिसाइलें और 864 GMLRS रॉकेट मिल रहे हैं. पूरी डील की कीमत 1.06 बिलियन डॉलर है. पहली 11 यूनिट जनवरी 2025 में ही आ चुकी हैं. बाकी 2026-27 में आएंगी. इन्हें पश्चिमी ताइवान, उत्तरी और दक्षिणी हिस्सों में और पेंघू द्वीप पर तैनात किया जा रहा है.

Advertisement

ATACMS मिसाइलें

China Taiwan Conflict US weapon

ये HIMARS में इस्तेमाल होने वाली 300 किलोमीटर रेंज वाली मिसाइलें हैं. ये सीधे चीन के तट पर मौजूद एयर बेस और जहाजों को निशाना बना सकती हैं. ताइवान को पहली बैच में 16 मिसाइलें जनवरी 2025 में मिलीं. 20 और आने वाली हैं. ये HIMARS डील का हिस्सा हैं और अलग से खरीदने की जरूरत नहीं पड़ी.

Harpoon Anti-Ship Missiles

ये समुद्र में जहाज डुबोने के लिए खास मिसाइलें हैं. ताइवान के तट से दागी जाएंगी और चीन के युद्धपोतों को पानी में डुबो सकती हैं. ताइवान को 5 लॉन्चर और AGM-84L-1 Block II मिसाइलें मिल रही हैं. यह 2025 की डील का हिस्सा है. 2027 तक पूरी डिलीवरी हो जाएगी. ये पूरे तटीय इलाके में तैनात होंगी.

यह भी पढ़ें: भारत में बनेगा राफेल का सबसे खूंखार हथियार HAMMER, फ्रांस के साथ डील डन

F-16, C-130 और IDF जेट के स्पेयर पार्ट्स

ताइवान के पास पहले से अमेरिकी F-16 फाइटर जेट और C-130 ट्रांसपोर्ट प्लेन हैं. अब उनके लिए जरूरी स्पेयर पार्ट्स और रिपेयर किट आ रही हैं ताकि पुराने जेट हमेशा उड़ान भरने को तैयार रहें. नवंबर 2025 में 330 मिलियन डॉलर की डील हुई. ये पार्ट्स ताइवान के सभी बड़े एयर फोर्स बेस पर इस्तेमाल होंगे.

Advertisement

China Taiwan Conflict US weapon

Switchblade Drones

ये बहुत छोटे-छोटे आत्मघाती ड्रोन हैं. एक सैनिक बैग में लेकर चल सकता है और दुश्मन के टैंक या सैनिकों पर सीधे टकरा कर धमाका कर सकता है. ताइवान को कुल 685 ड्रोन मिल रहे हैं. इनमें से 66 पहले ही आ चुके हैं. 2025 के अंत तक 150 और आएंगे, बाकी 2026 में. ये ताइवान की आर्मी और मिलिट्री पुलिस के पास रहेंगे.

Altius-600M Drones

ये थोड़े बड़े ड्रोन हैं जो दुश्मन की जासूसी भी कर सकते हैं और हमला भी. इनकी डिलीवरी 2025 में शुरू हो चुकी है और बाकी बैकलॉग में हैं. ये ताइवान के अलग-अलग इलाकों में तैनात होंगे. इन सब हथियारों से ताइवान अब चीन के किसी भी हमले को बहुत महंगा बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हो रहा है.

  • अन्य हथियार: TOW-2B एंटी-टैंक मिसाइल, M1A2T Abrams टैंक (पहली बटालियन 2025 में), रडार सिस्टम (AN/TPS-77, AN/TPS-78). कुल 18 डील चल रही हैं – 15 समय पर, 2 लेट.
  • को-प्रोडक्शन: Barracuda-500 क्रूज मिसाइल – अमेरिका-ताइवान साथ बना रहे. सस्ती, चीनी जहाजों के लिए.
  • ट्रेनिंग: 30 ताइवानी सैनिक अमेरिका गए ट्रेनिंग के लिए. 

ये हथियार ताइवान को पॉर्च स्पाइन रणनीति देते हैं – चीनी आक्रमण को महंगा बना देंगे.

यह भी पढ़ें: ईरान कर रहा परमाणु टेस्ट की तैयारी? न्यूक्लियर साइट तालेघान-2 पर फिर शुरू हुआ काम

Advertisement

ताइवान की तैयारी: सिर्फ हथियार नहीं, पूरा प्लान

  • सैन्य सुधार: अनिवार्य सर्विस 1 साल की. सैलरी बढ़ाई. 2027 तक हाई रेडीनेस.
  • घरेलू हथियार: Sky Bow III (बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस), Hsiung Feng III (एंटी-शिप, 400 km रेंज).
  • इंफ्रास्ट्रक्चर: अंडरग्राउंड बंकर, एयर बेस मजबूत. AI कमांड सिस्टम.
  • साइबर डिफेंस: चीनी हैकिंग रोकने के लिए जैमर.
  • अमेरिका का साथ: ट्रंप ने कहा – ताइवान को और हथियार देंगे. लेकिन ट्रेड डील के लिए प्रेशर भी.

खतरा अभी भी: क्या होगा आगे?

चीन इसे आंतरिक मामला कहकर हर US सेल पर गुस्सा करता है. लेकिन ताइवान कहता है कि शांति के लिए ताकत जरूरी है. 40 बिलियन का बजट पास होना बाकी – विपक्ष रोक सकता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement