scorecardresearch
 

डिफेंस में कितने स्वदेशी हम? कितने हथियार हम बनाते हैं... कितना विदेश से मंगाना हुआ बंद

भारत का डिफेंस सेक्टर स्वदेशीकरण की राह पर तेजी से बढ़ रहा है. आकाश, ब्रह्मोस, तेजस, INS विक्रांत और पिनाका जैसे हथियारों ने दिखाया कि भारत अब सिर्फ आयातक नहीं, बल्कि निर्यातक भी बन सकता है. 65% स्वदेशी सामग्री और 4,666 आइटम्स की इंडिजनाइजेशन लिस्ट इसकी मिसाल हैं. लेकिन इंजन जैसे कुछ महत्वपूर्ण पुर्जों में अभी विदेशी निर्भरता बनी हुई है.

Advertisement
X
ये है स्वदेशी ATAGS तोप जो पूरी तरह से देश में ही बनाया गया है. (File Photo: DRDO)
ये है स्वदेशी ATAGS तोप जो पूरी तरह से देश में ही बनाया गया है. (File Photo: DRDO)

भारत की सेना दुनिया की सबसे बड़ी सेनाओं में से एक है, लेकिन लंबे समय तक हम अपने हथियारों और रक्षा उपकरणों के लिए विदेशों पर निर्भर रहे. अब आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया के तहत भारत तेजी से अपने डिफेंस सेक्टर में स्वदेशीकरण की ओर बढ़ रहा है.

इसका मतलब है कि हम अपने हथियार, मिसाइल्स, विमान और छोटे-छोटे पुर्जे अब खुद बनाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन सवाल ये है कि कितना स्वदेशीकरण हो चुका है? कौन से हथियार और पुर्जे अब विदेश से नहीं मंगाए जाते? 

स्वदेशीकरण में कितनी प्रगति हुई?

भारत का डिफेंस सेक्टर पहले 60-70% विदेशी हथियारों पर निर्भर था. स्‍टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) की 2014-18 की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हथियार आयातक था, जो वैश्विक आयात का 9.5% हिस्सा लेता था.

यह भी पढ़ें: इंडियन एयरफोर्स से 62 साल बाद मिग-21 की विदाई, लेकिन तेजस का इंतजार अभी जारी...

पिछले कुछ सालों में हालात बदले हैं. रक्षा मंत्रालय के डेटा के अनुसार...

  • 2018-19 में आयात 41.8% था, जो 2020-21 में घटकर 36% हो गया.
  • 2023-24 में 75% डिफेंस कैपिटल बजट स्वदेशी खरीद के लिए रखा गया.
  • 2016-20 में भारत ने 9.5% वैश्विक हथियार आयात किया. 2013-17 की तुलना में 2018-22 में आयात 11% कम हुआ.
  • स्वदेशीकरण सूचकांक (SRI), यानी कुल डिफेंस खरीद में स्वदेशी हिस्सेदारी, 1992 में 30% थी, जिसे 2005 तक 70% करने का लक्ष्य था. अब ये 65% के करीब है.

रक्षा मंत्रालय ने पॉजिटिव इंडिजनाइजेशन लिस्ट (PIL) के जरिए 4,666 से ज्यादा सामान (जैसे मिसाइल्स, रडार और पुर्जे) को स्वदेशी बनाने का फैसला किया है. इनमें से 2,736 आइटम पहले ही स्वदेशी हो चुके हैं, जिनकी कीमत 2,570 करोड़ रुपये है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: भारत को मिले तीन अपाचे हेलिकॉप्टर, लेकिन 15 महीने की देरी क्यों चिंता बढ़ाने वाली?

इसके अलावा, 101 और 108 आइटम की दो निगेटिव लिस्ट्स बनाई गईं, जिनके आयात पर 2020-27 तक रोक लगेगी. 2023-24 में डिफेंस प्रोडक्शन 1,087 अरब रुपये (13.5 बिलियन डॉलर) तक पहुंची. निर्यात 21,083 करोड़ रुपये तक बढ़ा, जो 2013-14 के 686 करोड़ रुपये से बहुत ज्यादा है. सरकार का लक्ष्य है कि 2028-29 तक डिफेंस निर्यात 50,000 करोड़ रुपये तक पहुंचे.

कौन से हथियार और पुर्जे अब विदेश से नहीं मंगाए जाते?

भारत ने कई बड़े हथियारों, मिसाइल्स और छोटे-छोटे पुर्जों को स्वदेशी बनाने में कामयाबी हासिल की है. ये काम DRDO (डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन), DPSUs (डिफेंस पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स) और निजी कंपनियों (जैसे टाटा, L&T और भारत फोर्ज) ने मिलकर किया है. नीचे कुछ प्रमुख हथियार और पुर्जे हैं, जो अब विदेश से नहीं मंगाए जाते...

1. मिसाइल सिस्टम

Indigenization in defence

  • आकाश मिसाइल सिस्टम: ये हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल है, जो 25-30 किमी तक दुश्मन के विमानों को नष्ट कर सकती है. इसमें 60% से ज्यादा स्वदेशी सामग्री है.
  • ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल: भारत और रूस की साझेदारी से बनी, लेकिन अब इसका ज्यादातर प्रोडक्शन भारत में होता है. इसे म्यांमार, वियतनाम और फिलीपींस को निर्यात भी किया गया.
  • नाग एंटी-टैंक मिसाइल: टैंकों को नष्ट करने के लिए, पूरी तरह भारत में डिजाइन और बनाई गई.
  • पिनाका मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर: 40-90 किमी तक मार करने वाला रॉकेट सिस्टम, जिसे अर्मेनिया को 250 मिलियन डॉलर में निर्यात किया गया.
  • अग्नि सीरीज (1,2,3,4,5): लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल्स, जो पूरी तरह स्वदेशी हैं.
  • रुद्र-M-II मिसाइल: हवा से जमीन पर मार करने वाली मिसाइल, 2024 में टेस्ट हुई.

यह भी पढ़ें: 20 साल में 11 हादसों में 7 चीन के विमान, 30 साल में 27 क्रैश... चीन पर भरोसे का बांग्लादेश को कितना नुकसान

Advertisement

2. विमान और हेलिकॉप्टर

लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) तेजस: भारतीय वायुसेना का स्वदेशी फाइटर जेट, जिसे HAL (हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड) बनाती है. इसमें 60% स्वदेशी पुर्जे हैं, हालांकि GE F404 इंजन अभी अमेरिका से आता है. DRDO अब कावेरी इंजन बना रहा है.

Indigenization in defence

ALH ध्रुव: मल्टी-रोल हेलिकॉप्टर, जो जासूसी, रेस्क्यू और परिवहन के लिए है. इसे इक्वाडोर को निर्यात किया गया.

LCH प्रचंड: स्वदेशी हेलिकॉप्टर, जो लद्दाख जैसे ऊंचे इलाकों में हमले और जासूसी के लिए है.

रुद्र: ध्रुव का हथियारबंद वर्जन, जो टैंकों और दुश्मन ठिकानों पर हमला करता है.

3. नौसैनिक उपकरण

Indigenization in defence

  • INS विक्रांत: भारत का पहला स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर, जिसे कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) ने बनाया. इसमें 80% स्वदेशी सामग्री है.
  • वरुणास्त्र टॉरपीडो: पनडुब्बियों को नष्ट करने वाला टॉरपीडो, DRDO ने बनाया.
  • मारीच और उशुस: नौसेना के लिए एंटी-टॉरपीडो सिस्टम और सोनार, पूरी तरह स्वदेशी.
  • TAL श्येण टॉरपीडो: हल्का टॉरपीडो, जिसे म्यांमार और वियतनाम को बेचा गया.
  • NISTAR: नौसेना का पहला स्वदेशी डाइविंग सपोर्ट वेसल, जिसमें 80% स्वदेशी सामग्री है.

4. टैंक और तोपें

Indigenization in defence

अर्जुन MBT Mk1A: स्वदेशी मेन बैटल टैंक, जिसे DRDO ने डिजाइन किया. इसमें पहले की तुलना में ज्यादा स्वदेशी पुर्जे हैं.

ATAGS (एडवांस्ड टोड आर्टिलरी गन सिस्टम): 155mm की तोप, जिसका 7,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर 2025 में दिया गया.

Advertisement

46-मीटर मॉड्यूलर ब्रिज: सेना के लिए पुल, जो पूरी तरह भारत में बना.

155mm आर्टिलरी शेल्स: भारत फोर्ज ने UAE को 40000 और 50000 शेल्स की सप्लाई की.

5. रडार और इलेक्ट्रॉनिक्स

  • सेंट्रल एक्विजिशन रडार (CAR): हवा में दुश्मन के विमानों को ट्रैक करने वाला रडार.
  • वेपन लोकेटिंग रडार (WLR): दुश्मन की तोपों की लोकेशन ढूंढता है.
  • LLTR अश्विन: लो-लेवल ट्रैकिंग रडार, जो हवा में कम ऊंचाई पर उड़ने वाले टारगेट को पकड़ता है.
  • AEW&C (एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल): जासूसी और निगरानी के लिए सिस्टम.

यह भी पढ़ें: Triple missile tests: अग्नि-1, पृथ्वी-2 और आकाश प्राइम... 24 घंटे में भारत ने तीन मिसाइलें टेस्ट की... जानिए क्यों है अहम

6. छोटे-छोटे पुर्जे और सामान

एयरक्राफ्ट पेंट: पहले विदेश से मंगाया जाता था, अब भारत में बनता है.

कार्गो नेट्स और हेलिकॉप्टर स्लिंग्स: हेलिकॉप्टरों के लिए सामान ढोने के जाल और रस्सियां.

पैराशूट्स, विस्फोटक और कपड़े: सेना के लिए खास कपड़े और पैराशूट, जो अब 30 से ज्यादा देशों को निर्यात होते हैं.

2,500 छोटे पुर्जे: पहली PIL के Annexure-A में शामिल पुर्जे, जैसे स्क्रू, बोल्ट और इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स.

7. ड्रोन और AI

Indigenization in defence

AI-पावर्ड ड्रोन: ऑपरेशन सिंदूर में इस्तेमाल हुए ड्रोन, जो भारत में डिजाइन और बनाए गए.

स्काई स्ट्राइकर ड्रोन: इजराइल के साथ साझेदारी में भारत में बनाया गया.

Advertisement

कैसे हुआ ये स्वदेशीकरण?

भारत ने स्वदेशीकरण को बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं...

  • पॉजिटिव इंडिजनाइजेशन लिस्ट (PIL): 4,666 आइटम्स की पांच लिस्ट्स, जिन्हें केवल स्वदेशी कंपनियों से खरीदा जाएगा।
  • निगेटिव लिस्ट: 310 उपकरणों (जैसे हेलिकॉप्टर, ड्रोन, तोपें) के आयात पर 2020-27 तक रोक.
  • DAP 2020: डिफेंस एक्विजिशन प्रोसीजर में Buy (Indian-IDDM) को प्राथमिकता दी गई, यानी स्वदेशी डिजाइन और प्रोडक्शन को बढ़ावा.
  • SRIJAN पोर्टल: 19,509 पहले आयातित आइटम्स को स्वदेशी बनाने के लिए लिस्ट किया गया.
  • निजी क्षेत्र की भागीदारी: टाटा, L&T, भारत फोर्ज और MSMEs को बड़े कॉन्ट्रैक्ट दिए गए.
  • FDI में छूट: डिफेंस में 74% तक FDI ऑटोमैटिक रूट से और 100% सरकार की मंजूरी से.
  • R&D को बढ़ावा: iDEX और TDF स्कीम्स से स्टार्टअप्स और MSMEs को फंडिंग. 2025 में TDF के लिए 60 करोड़ रुपये और iDEX Prime के लिए 10 करोड़ रुपये दिए गए.

यह भी पढ़ें: चीन और पूरा PAK रेंज में, 1500 KM वाली हाइपरसोनिक मिसाइल की टेस्टिंग की तैयारी में DRDO

चुनौतियां क्या हैं?

हालांकि प्रगति हुई है, लेकिन कुछ दिक्कतें अभी भी हैं...

R&D में कमी: उन्नत तकनीक (जैसे AI, हाइपरसोनिक मिसाइल्स) में निवेश कम है.

निजी क्षेत्र की कम हिस्सेदारी: DPSUs अभी भी 70% प्रोडक्शन पर कब्जा जमाए हुए हैं.

Advertisement

आयात निर्भरता: कुछ बड़े उपकरण (जैसे तेजस का GE F404 इंजन, अपाचे का इंजन) अभी विदेश से आते हैं.

SIPRI की आलोचना: 2018-22 में भारत शीर्ष 25 हथियार निर्यातकों की लिस्ट से बाहर हो गया, क्योंकि प्रोडक्शन और तकनीक में कमी थी.

यह भी पढ़ें: स्टील्थ फाइटर जेट के इंजन भारत में बनेंगे... फ्रांस से होने जा रही 61,000 करोड़ रुपये की बड़ी डिफेंस डील

निर्यात में कामयाबी

भारत अब न सिर्फ अपने लिए हथियार बना रहा है, बल्कि 30 से ज्यादा देशों को निर्यात भी कर रहा है. कुछ उदाहरण...

  • पिनाका रॉकेट्स और एंटी-टैंक मुनिशन्स को अर्मेनिया ($250 मिलियन).
  • 155mm आर्टिलरी शेल्स को UAE ($38 मिलियन).
  • ALH ध्रुव को इक्वाडोर.
  • ब्रह्मोस को म्यांमार, वियतनाम और फिलीपींस.
  • पैराशूट्स, कपड़े और विस्फोटक: थाईलैंड, मलेशिया, श्रीलंका और इजराइल को.

आगे क्या?

2025 तक 5 बिलियन डॉलर निर्यात: सरकार का लक्ष्य है कि डिफेंस निर्यात को 21,083 करोड़ से 50,000 करोड़ तक ले जाया जाए.

  • कावेरी इंजन: तेजस के लिए स्वदेशी इंजन बनाया जा रहा है, जो आयात को और कम करेगा.
  • डिफेंस कॉरिडोर: उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाए गए हैं, जो प्रोडक्शन बढ़ाएंगे.
  • AI और ड्रोन: भारत AI-पावर्ड ड्रोन और हाइपरसोनिक तकनीक पर काम कर रहा है.

आत्मनिर्भर भारत के लिए R&D, निजी क्षेत्र और MSMEs को और बढ़ावा देना होगा. अगर ये रफ्तार रही, तो भारत जल्द ही डिफेंस में ग्लोबल लीडर बन सकता है, जो न सिर्फ अपनी सेना को ताकत देगा, बल्कि दुनिया को भी अपनी ताकत दिखाएगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement