scorecardresearch
 

भारत-रूस के बीच डिफेंस का कितना होता है व्यापार, जिससे चिढ़ गए डोनाल्ड ट्रंप... लगा दिया 25% टैरिफ

भारत और रूस के बीच डिफेंस व्यापार सालाना $2-3 बिलियन का है, जिसमें S-400, सुखोई जेट, T-90 टैंक और ब्रह्मोस मिसाइल जैसे सौदे शामिल हैं. यह व्यापार भारत की रक्षा और भू-राजनीति के लिए जरूरी है, लेकिन ट्रंप की 25% टैरिफ लगाने की खबर ने इसे खतरे में डाल दिया है. ट्रंप रूस को यूक्रेन युद्ध में कमजोर करना चाहते हैं. भारत-चीन जैसे देशों पर दबाव डाल रहे हैं.

Advertisement
X
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और रूस के डिफेंस डील्स की वजह से चिढ़े हुए हैं. (File Photo:AP)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और रूस के डिफेंस डील्स की वजह से चिढ़े हुए हैं. (File Photo:AP)

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत और रूस के बीच बढ़ते व्यापार, खासकर तेल और डिफेंस सौदों से नाराज़ हैं. उन्होंने रूस के साथ व्यापार करने वाले देशों, जैसे भारत और चीन पर बड़ा टैरिफ लगाने की धमकी दी है. यह टैरिफ भारत के फार्मास्यूटिकल्स, टेक्सटाइल और आईटी जैसे निर्यातों को प्रभावित कर सकता है. भारत पर तो 25% टैरिफ लगा भी दिया. 

भारत-रूस डिफेंस व्यापार: कितना और क्या?

भारत और रूस का डिफेंस रिश्ता दशकों पुराना है. रूस भारत का सबसे बड़ा और भरोसेमंद हथियार सप्लायर रहा है. 1960 के दशक से भारत रूस (तब सोवियत यूनियन) से हथियार खरीद रहा है. आज भी भारत की सेना में इस्तेमाल होने वाले हथियारों और उपकरणों का बड़ा हिस्सा रूस से आता है. कुछ मुख्य आंकड़े और सौदे इस प्रकार हैं...

यह भी पढ़ें: भारत के दुश्मनों पर बरसेंगी इजरायली मिसाइलें... सुखोई में ब्रह्मोस के साथ LORA तैनात करने की प्लानिंग

Trump Tarriff on India Russia Defence

वॉल्यूम और हिस्सेदारी

  • स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) के मुताबिक, 2019-2023 के बीच भारत के कुल हथियार आयात का 49% रूस से आया.  
  • भारत-रूस का डिफेंस व्यापार सालाना $2-3 बिलियन (लगभग 16,000-24,000 करोड़ रुपये) का है, जो भारत के कुल डिफेंस आयात का बड़ा हिस्सा है.  
  • 2024-25 में भारत-रूस का कुल द्विपक्षीय व्यापार $68.7 बिलियन रहा, जिसमें डिफेंस के साथ-साथ तेल का बड़ा योगदान है.

यह भी पढ़ें: वेपन डील, डिफेंस साझेदारी और हाइपसोनिक मिसाइल-बॉम्बर पर बहुत कुछ... गेमचेंजर होगा इस बार पुतिन का इंडिया दौरा

Advertisement

बड़े डिफेंस सौदे

S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम: 2018 में भारत ने रूस से 5 S-400 सिस्टम खरीदने का सौदा किया, जिसकी कीमत $5.43 बिलियन (लगभग 43,000 करोड़ रुपये) थी. यह सौदा भारत की हवाई रक्षा को मजबूत करने के लिए है. इसकी डिलीवरी 2021 से शुरू हो चुकी है.  

मिग-29 और सुखोई-30 MKI जेट: भारत की वायुसेना में 260 से ज्यादा सुखोई-30 MKI जेट हैं, जो रूस से खरीदे गए हैं. इसके अलावा मिग-29 और मिग-21 जैसे लड़ाकू विमान भी रूस से आए हैं. 

Trump Tarriff on India Russia Defence

T-90 टैंक: भारतीय सेना के पास 1,000 से ज्यादा T-90 टैंक हैं, जो रूस से खरीदे गए हैं. इनकी कीमत अरबों रुपये में है.

नौसेना के लिए हथियार: रूस ने भारत को किलो-क्लास सबमरीन, तलवार-क्लास फ्रिगेट और ब्रह्मोस मिसाइल (रूस के साथ मिलकर बनाई गई) दी हैं.  

AK-203 राइफल्स: 2019 में भारत ने रूस से 7.5 लाख AK-203 राइफल्स खरीदने का सौदा किया, जिनमें से 70,000 रूस से आएंगे. बाकी भारत में बन रहे हैं. इसकी लागत करीब $1 बिलियन है.

अन्य सहयोग

रूस भारत को हथियारों के स्पेयर पार्ट्स, मेंटेनेंस और टेक्नोलॉजी ट्रांसफर देता है. भारत और रूस मिलकर ब्रह्मोस मिसाइल का विकास और निर्यात कर रहे हैं, जिसे अब फिलीपींस जैसे देश खरीद रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अब भारत के दुश्मन पर ड्रोन से गिरेंगी मिसाइलें... DRDO ने किया सफल परीक्षण

ट्रंप क्यों चिढ़े?

डोनाल्ड ट्रंप की नाराज़गी की दो मुख्य वजहें हैं...

Trump Tarriff on India Russia Defence

रूस-यूक्रेन युद्ध और तेल व्यापार: 2022 में रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद पश्चिमी देशों ने रूस पर कई प्रतिबंध लगाए. इसके बावजूद भारत और चीन रूस से सस्ता तेल खरीद रहे हैं. भारत 2024-25 में रूस से 43.2% तेल (2.08 मिलियन बैरल प्रतिदिन) खरीद रहा है, जो उसकी कुल तेल जरूरत का बड़ा हिस्सा है.  

ट्रंप का मानना है कि भारत और चीन का रूस से तेल खरीदना रूस की युद्ध मशीन को चला रहा है. वह चाहते हैं कि रूस यूक्रेन के साथ शांति समझौता करे. इसके लिए उन्होंने रूस के व्यापारिक साझेदारों पर 500% टैरिफ लगाने की धमकी दी है.  

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की अपनी ही मिसाइल से भयानक तबाही होते-होते बची, न्यूक्लियर फैसिलिटी के पास गिरी शाहीन-3

डिफेंस व्यापार पर नाराज़गी

भारत का रूस से S-400 सिस्टम खरीदना अमेरिका को पसंद नहीं आया. अमेरिका ने 2017 में CAATSA (Countering America’s Adversaries Through Sanctions Act) कानून बनाया, जो रूस, ईरान, और उत्तर कोरिया से हथियार खरीदने वाले देशों पर प्रतिबंध लगाता है. भारत के S-400 सौदे के बाद अमेरिका ने भारत पर प्रतिबंध लगाने की धमकी दी थी, लेकिन तब भारत को छूट मिल गई.

Advertisement

अब ट्रंप की नई नीति रूस से किसी भी तरह के व्यापार (तेल, हथियार, आदि) को रोकने की है. वह चाहते हैं कि भारत रूस से हथियार खरीदना बंद करे और अमेरिका से हथियार ले.  

Trump Tarriff on India Russia Defence

टैरिफ की धमकी

ट्रंप ने एक बिल को समर्थन दिया है, जिसे सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने पेश किया. यह बिल रूस से व्यापार करने वाले देशों (जैसे भारत और चीन) के सामान पर 500% टैरिफ लगाएगा. इसका मतलब है कि अगर भारत अमेरिका को दवाइयां, कपड़े या आईटी सेवाएं बेचता है, तो उन पर 5 गुना ज्यादा टैक्स लगेगा. यह बिल अगस्त 2025 में अमेरिकी सीनेट में पेश हो सकता है. इसमें 84 सीनेटरों का समर्थन है.

भारत-रूस डिफेंस व्यापार क्यों जरूरी?

भारत के लिए रूस से डिफेंस व्यापार कई कारणों से जरूरी है...

  • सस्ते और भरोसेमंद हथियार: रूस भारत को सस्ते दामों पर हथियार देता है, जो अमेरिका या यूरोप के मुकाबले किफायती हैं.  
  • पुराना रिश्ता: भारत की सेना रूस के हथियारों पर निर्भर है. सुखोई जेट, T-90 टैंक और K-9 तोपें रूसी तकनीक पर चलती हैं. इनके स्पेयर पार्ट्स और मेंटेनेंस रूस से ही आते हैं.  
  • टेक्नोलॉजी ट्रांसफर: रूस भारत को टेक्नोलॉजी देता है, जैसे ब्रह्मोस मिसाइल और AK-203 राइफल्स, जो भारत में बन रहे हैं.  
  • भू-राजनीतिक संतुलन: भारत रूस के साथ रिश्ते बनाए रखकर अमेरिका और चीन के बीच संतुलन रखता है. यह भारत की रणनीति का हिस्सा है.

Trump Tarriff on India Russia Defence

Advertisement

टैरिफ का भारत पर असर

अगर ट्रंप का टैरिफ लागू हुआ, तो भारत को कई समस्याएं हो सकती हैं...

  • निर्यात पर असर: भारत अमेरिका को $83 बिलियन (2024-25) का सामान बेचता है, जैसे दवाइयां, कपड़े, और आईटी सेवाएं. टैरिफ से ये सामान अमेरिका में बहुत महंगे हो जाएंगे, जिससे भारत का निर्यात घटेगा.
  • महंगाई: भारत को रूस से सस्ता तेल मिलता है. अगर यह बंद हुआ, तो भारत को महंगा तेल खरीदना पड़ेगा, जिससे पेट्रोल-डीजल और सामान की कीमतें बढ़ेंगी.  
  • डिफेंस सौदों पर संकट: रूस से हथियार खरीदना मुश्किल हो सकता है. अमेरिका से हथियार खरीदना महंगा पड़ेगा.  
  • कूटनीतिक दबाव: भारत को अमेरिका के साथ डिप्लोमेसी बढ़ानी होगी, ताकि टैरिफ से बचा जा सके. भारत पहले ही अमेरिका से तेल और गैस खरीद बढ़ा रहा है.  

यह भी पढ़ें: क्या ब्रह्मोस की कॉपी है ओरेश्निक मिसाइल, जिससे रूस ने यूक्रेन पर किया जवाबी हमला, एक बार में 6 जगह हमले में सक्षम

भारत की रणनीति

भारत इस स्थिति से निपटने के लिए कई कदम उठा रहा है...

  • डिप्लोमेसी: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि भारत सीनेटर ग्राहम से बात कर रहा है ताकि भारत के हितों को समझाया जाए.  
  • वैकल्पिक स्रोत: भारत अमेरिका, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका से तेल खरीद बढ़ा रहा है. जून 2025 में अमेरिका से तेल आयात 4.39 लाख बैरल प्रतिदिन तक पहुंच गया.
  • डिफेंस डायवर्सिफिकेशन: भारत अब फ्रांस, इज़राइल और अमेरिका से भी हथियार खरीद रहा है. उदाहरण के लिए, राफेल जेट और प्रीडेटर ड्रोन अमेरिका और फ्रांस से आए हैं.
---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement