scorecardresearch
 

IPL सट्टेबाजी गैंग का भंडाफोड़, CSK-RR के बीच मैच पर लगा रहे थे सट्टा

लखनऊ एसटीएफ टीम को दिल्ली-एनसीआर में ऑनलाइन सट्टा खेले जाने की सूचना मिली थी. सूचना के मुताबिक, एसटीएफ टीम ने ग्रेटर नॉएडा के कासना थाना क्षेत्र में स्थित जेपी ग्रींस सोसाइटी के एक अपार्टमेंट में छापा मारा.

Advertisement
X
IPL सट्टेबाजी गैंग का भंडाफोड़
IPL सट्टेबाजी गैंग का भंडाफोड़

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में क्रिकेट पर सट्टा लगाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. STF ने छापा मारकर इस समय चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैचों पर सट्टा लगाने वाले गिरोह को दबोच लिया. पुलिस ने सट्टेबाजों के पास से 21 लाख रुपये कैश, 40 मोबाइल, 3 लैपटॉप, 3 वाई-फाई मॉडम, मोबाइल सिग्नल बूस्टर और 3 LED टीवी बरामद की है.

एसटीएफ ने छापा मारकर सट्टा लगा रहे 4 लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब तीनों सट्टेबाजों से पूछताछ कर रही है कि उनके तार देश के अंदर तक ही फैले हुए हैं, या विदेशों में भी इनका नेटवर्क फैला हुआ है.

लखनऊ एसटीएफ टीम को दिल्ली-एनसीआर में ऑनलाइन सट्टा खेले जाने की सूचना मिली थी. सूचना के मुताबिक, एसटीएफ टीम ने ग्रेटर नॉएडा के कासना थाना क्षेत्र में स्थित जेपी ग्रींस सोसाइटी के एक अपार्टमेंट में छापा मारा.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि जब छापेमारी हुई, उस समय IPL में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच चल रहा था. सट्टेबाज इसी मैच को लेकर ऑनलाइन सट्टा लगाने में व्यस्त थे. सट्टेबाज ओवर, बैट्समैन, बॉलर, गेंद, छक्का, चौका जैसी हर चीज पर सट्टा खेल रहे थे.

एसटीएफ अधिकारियों ने बताया कि सट्टेबाजी गिरोह के गिरफ्तार 4 अभियुक्तों में से एक आरोपी सट्टेबाजी का यह धंधा चलाने वाला मुख्य साजिशकर्ता है. दो अन्य आरोपी सट्टा लगाने के लिए बेटिंग की रेट निकालते हैं, जबकि चौथा आरोपी सट्टे के आधार पर कैश का लेन-देन करता है.

Advertisement
Advertisement