आईपीएल के 11वें सीजन का पहला शतक 16वें मैच में क्रिस गेल के बल्ले से आया और इसके बाद अगले ही मैच में शेन वॉटसन ने शतकीय प्रहार किया. यानी आईपीएल के मौजूदा सीजन में अब तक दो शतक लगे हैं और ये दोनों शतक तजुर्बेकार खिलाड़ियों के बल्ले से आए हैं.
ये भी पढ़ें- IPL11: धोनी की चेन्नई दो बार 200 पार, लेकिन छक्के लगाने में सबसे 'कंजूस'
क्रिस गेल ने जिस दिन नाबाद 104 रनों की तूफानी पारी खेली, उस दिन वो 38 साल 210 दिन के थे. जबकि वॉटसन ने शुक्रवार को करीब 37 साल की उम्र (36 साल 307 दिन) में 106 रनों की पारी खेली.
ऐसे भारी पड़े 'उम्रदराज'
इस बार आईपीएल में अब तक चार खिलाड़ी शतक के करीब तक पहुंचे हैं, लेकिन सेंचुरी का आंकड़ा नहीं छू पाए. ये चारों 31 साल से नीचे के हैं.
रोहित शर्मा- 94 रन (करीब 31 साल)
संजू सैमसन- 92* रन ( 23 साल)
विराट कोहली 92* रन (29 साल)
जेसन रॉय 91* रन (27 साल)
आईपीएल अब तक में विभिन्न टीमों की ओर से लगे शतक
12 - रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु
10 - किंग्स इलेवन पंजाब
7 - दिल्ली डेयरडेविल्स
6 - चेन्नई सुपर किंग्स
4 - मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स
2 - डेक्कन चार्जर्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट
1 - कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद
-अब तक आईपीएल में 32 शतक विदेशी खिलाड़ियों के बल्ले से आए हैं, जबकि 17 शतक भारतीयों ने लगाए हैं.
-आईपीएल में 24 शतक 30 साल से कम उम्र वाले
-आईपीएल में 25 शतक 30 साल से ज्यादा उम्र वाले