scorecardresearch
 

दुजाना के बाद ये 6 आतंकी निशाने पर, सुरक्षाबलों ने तैयार की मोस्ट वॉन्टेड की नई लिस्ट

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों द्वारा मुठभेड़ के दौरान मारे गए लश्कर कमांडर अबु दुजाना की जगह अब अबु इस्माइल लेगा. इस तरह इस्माइल ने अपनी मौत का परवाना अपने हाथों लिख दिया है. वैसे दुजाना के मारे जाने के बाद सुरक्षा बलों ने तत्काल 6 आतंकियों को निपटाने का पक्का प्लान बना लिया है.

Advertisement
X
भारतीय सेना के निशाने पर 6 मोस्ट वॉन्टेड आतंकी
भारतीय सेना के निशाने पर 6 मोस्ट वॉन्टेड आतंकी

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों द्वारा मुठभेड़ के दौरान मारे गए लश्कर कमांडर अबु दुजाना की जगह अब अबु इस्माइल लेगा. इस तरह इस्माइल ने अपनी मौत का परवाना अपने हाथों लिख दिया है. वैसे दुजाना के मारे जाने के बाद सुरक्षा बलों ने तत्काल 6 आतंकियों को निपटाने का पक्का प्लान बना लिया है.

कश्मीर घाटी में आतंकियों की सफाए के लिए भारतीय सेना ने ऑपरेशन ऑलआउट शुरू किया है, जिसका मकसद घाटी को आतंकमुक्त करना है. इसके तहत 258 आतंकियों का काम तमाम करना है. इसमें अबू दुजाना समेत 108 आतंकी मारे जा चुके हैं. अब 150 की तलाश चल रही है, जिनमें 6 आतंकी मोस्ट वॉन्टेड हैं.

भारतीय सेना के निशाने पर 6 मोस्ट वॉन्टेड आतंकी

1- जाकिर रशीद भट्ट

डिवीजनल कमांडर, अवंतीपुरा

अंसार गजवत उल हिन्द आतंकी संगठन का आतंकी

Advertisement

सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक A++कैटेगरी का आतंकी

2- रियाज जुबैर

पुलवामा में हिजबुल का डिस्ट्रिक्ट कमांडर

A++कैटेगरी का हिजबुल आतंकी

3- जीनत उल इस्लाम

लश्कर का A++ कैटेगरी का खूंखार

4- वसीम उर्फ ओसामा

लश्कर का शोपियां में कमांडर

A++ कैटेगरी का खूंखार आतंकी

5- अबू हमास

जैश-ए- मोहम्मद का खूंखार आतंकी

A++ कैटेगरी का आतंकी

6- शौकत टाक

लश्कर के पुलवामा में सक्रिय आतंकी

A++ कैटेगरी का आतंकी

 

Advertisement
Advertisement