scorecardresearch
 

IAS अफसर को ब्लैकमेल कर रही थी ये एक्ट्रेस, पति संग हुई गिरफ्तार

IAS अफसर राधेश्याम मोपलवार को सतीश और उसकी पत्नी श्रद्धा मांगले को एक ऑडियो क्लिप के जरिए ब्लैकमेल कर रहे थे. उन्होंने मोपलवार से 7 करोड़ रुपए की मांग की थी.

Advertisement
X
आरोपी सतीश और श्रद्धा मांगले
आरोपी सतीश और श्रद्धा मांगले

महाराष्ट्र में एक दलाल के साथ मोबाइल फोन पर कथित सौदेबाजी मामले में फंसे IAS अफसर राधेश्याम मोपलवार को ब्लैक मेल करने वाले एक दंपति को पुलिस ने अरेस्ट किया है. हैरान करने वाली बात तो यह कि गिरफ्तार महिला एक मशहूर मराठी एक्ट्रेस है.

मिली जानकारी के अनुसार, IAS अफसर राधेश्याम मोपलवार को सतीश और उसकी पत्नी श्रद्धा मांगले को एक ऑडियो क्लिप के जरिए ब्लैकमेल कर रहे थे. उन्होंने मोपलवार से 7 करोड़ रुपए की मांग की थी. जिसके बाद मोपलवार ने ठाणे पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और उन्हें मंत्रालय के पास से अरेस्ट किया.

पुलिस के मुताबिक, मोपलवार को दो दिन पहले मांगले दंपति ने क्लिप के जरिए ब्लैकमेलिंग कर मुंबई के मशहूर जे डब्ल्यू मैरियट में मिलने बुलाया था. यहां श्रद्धा और सतीश मांगले ने उससे क्लिप के बदले 7 करोड़ रुपए की मांग की. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और एक करोड़ रुपए लेते हुए सतीश और उसकी पत्नी श्रद्धा मांगले को अरेस्ट किया.

Advertisement

बताया जा रहा है कि सतीश मांगले प्राइवेट डिटेक्टिव का काम करता है. उसकी मुलाकात मोपलवार से उनके तलाक के दौरान हुई थी. उस वक्त मांगले ने उनकी आवाज को रिकॉर्ड कर नकली ऑडियो टेप बनाई.

एक सीनियर पुलिस अफसर के मुताबिक, मांगले का लंबा क्रिमिनल रिकॉर्ड है. वह अरुण गवली गैंग के साथ काम करता था. यही नहीं उसके खिलाफ रेप केस भी दर्ज है. बता दें कि भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद से आईएएस अफसर राधेश्याम मोपलवार को एमएसआरटीसी के पद से हटाया हुआ है. महाराष्ट्र सरकार की कमिटी उन पर लगे आरोपों की जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement