scorecardresearch
 

'भूत' की आवाज सुनकर भागे ATM लुटेरे

बैंक एटीएम मशीनों की सुरक्षा को लेकर काफी परेशान हैं. पुलिसिया दावों के बावजूद एटीएम लूट और चोरी के मामलों में कमी नहीं आ रही है. इसीलिए नोएडा और ग्रेटर नोएडा में एक बैंक ने अपने एटीएम को लूट से बचाने के लिए नया तरीका अपनाया है. जिसकी वजह से एक एटीएम लुटने से बच गया.

Advertisement
X
एटीएम से भूत की आवाज सुनकर बदमाश घबरा गए
एटीएम से भूत की आवाज सुनकर बदमाश घबरा गए

बैंक एटीएम मशीनों की सुरक्षा को लेकर काफी परेशान हैं. पुलिसिया दावों के बावजूद एटीएम लूट और चोरी के मामलों में कमी नहीं आ रही है. इसीलिए नोएडा और ग्रेटर नोएडा में एक बैंक ने अपने एटीएम को लूट से बचाने के लिए नया तरीका अपनाया है. जिसकी वजह से एक एटीएम लुटने से बच गया.

मामला ग्रेटर नोएडा का है. कासना थाना क्षेत्र में अल्फा कॉमर्शियल बेल्ट है. यहां एक बैंक का एटीएम लगा है. देर रात कुछ बदमाश उस एटीएम को लूटने पहुंचे. जब वे एटीएम को लूटने की कोशिश करने लगे तो मशीन से अजीब अजीब तरह की आवाज़ें आने लगी. एटीएम बूथ में घुसे बदमाश ये आवाज सुनकर डरने लगे. डरावनी आवाजे बंद नहीं हुई तो बदमाश वहां से भाग खड़े हुए.

दरअसल, सीसीटीवी कैमरा से एटीएम की निगरानी करने वाली टीम ने वहां लगाए गए स्पीकर से अलग अलग तरह की डरावनी आवाजें निकाली. जिन्हे भूत की आवाज सुनकर बदमाश वहां से भाग गए. बैंक ने इस घटना की जानकारी ग्रेटर नोएडा पुलिस को दी. मगर तब तक बदमाश पुलिस की पहुंच से बाहर हो चुके थे.

बताते चलें कि इससे पहले बदमाश ग्रेटर नोएडा में एक पूरा एटीएम जड़ से उखाड़ कर ले गए थे. जिसका कुछ पता नहीं चला. अब इस घटना के बाद स्थानीय लोग बता रहे हैं कि भूत की आवाज़ सुनकर बदमाश भाग गए.

Advertisement
Advertisement