scorecardresearch
 

गांव का कच्चा घर देख तोड़ दी शादी, युवक ने गर्लफ्रेंड को मार दी गोली

लड़की के परिवार वाले लड़के का गांव में घर देखने चले गए. गांव में जब उन्होंने देखा कि उनके होने वाले दामाद का घर अभी कच्चा ही है, तो उन्होंने दामाद पर दबाव डाला कि पहले मकान पक्का बनवाए, फिर शादी करे.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

राजधानी दिल्ली में शादी तोड़ने को लेकर नाराज चल रहे एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को दिनदहाड़े गोली मार दी. बताया जा रहा है कि दोनों एकदूसरे से प्रेम करते थे और उनके घरवालों ने उनकी शादी भी तय कर दी थी. लेकिन युवक के गांव में उसका कच्चा घर देखकर लड़की के घरवालों ने शादी तोड़ दी. गोली मारने के बाद आरोपी युवक फरार है, जबकि लड़की को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया.

जानकारी के मुताबिक, पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में रहने वाला अब्दुल समद अहमद एक लड़की से प्यार करता था. असद अहमद बदायूं का रहने वाला है और दिल्ली में रहकर प्राइवेट जॉब करता है. वहीं लड़की भी गांधी नगर में एक कपड़े की दुकान में काम करती है.

दोनों के परिवार वालों को जब पता चला कि वे एकदूसरे से प्रेम करते हैं तो परिवार वाले भी उनकी शादी के लिए राजी हो गए. इस बीच लड़की के परिवार वाले लड़के का गांव में घर देखने चले गए. गांव में जब उन्होंने देखा कि उनके होने वाले दामाद का घर अभी कच्चा ही है, तो उन्होंने दामाद पर दबाव डाला कि पहले मकान पक्का बनवाए, फिर शादी करे.

Advertisement

बात यहीं नहीं रुकी, लड़की वालों ने लड़की का असद अहमद से मिलना-जुलना और बातचीत करना तक बंद करा दिया. वे अपनी बेटी को फोन पर भी लड़के से बात नहीं करने दे रहे थे. लड़की ने अपने घरवालों को समझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन कच्चे मकान को लेकर घरवाले अड़े रहे तो उसने भी असद से किनारा करना ही ठीक समझा.

इसके बाद लड़की ने खुद असद को नजरअंदाज करना शुरू कर दिया. पूरे वाकये से असद इतना नाराज हुआ कि वह शुक्रवार को सुबह करीब 10 बजे लड़की से मिलने जा पहुंचा. लड़की जॉब के लिए घर से अपनी छोटी बहन के साथ निकली थी.

न्यू उस्मानपुरा इलाके में हनुमान मंदिर के पास असद ने लड़की को रोककर बात करने की कोशिश की. लेकिन लड़की उसकी बातों को अनसुना कर वहां से जाने लगी तो युवक ने उस पर गोली चला दी. गोली के छर्रे लगने से लड़की घायल हो गई.

Advertisement
Advertisement