scorecardresearch
 

मामूली विवाद में बेटे ने पिता को मौत के घाट उतारा

राजस्थान के कोटा में दीवार बनाने को लेकर हुए झगडे के बाद एक बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी. इस वारदात में आरोपी की पत्नी और बेटा भी शामिल थे. इस हत्याकांड ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश कर रही है.

Advertisement
X
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है

राजस्थान के कोटा में दीवार बनाने को लेकर हुए झगडे के बाद एक बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी. इस वारदात में आरोपी की पत्नी और बेटा भी शामिल थे. इस हत्याकांड ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश कर रही है.

हत्या की यह वारदात कोटा के गुमानपुरा थाना इलाके की है. पुलिस उपाधीक्षक बने सिंह ने बताया कि कोटडी गोरधनपुरा निवासी देवीलाल प्रजापत अपने सबसे छोटे बेटे गोविंद के साथ रहता था. पिता और दूसरे बेटे राजेंद्र के बीच नहीं बनती थी. इसलिए राजेंद्र पड़ोस में ही दूसरे मकान में रह रहा था.

राजेंद्र और उसका बेटा टीकम, गोविंद के मकान के सामने सीमेंट का पिलर और दीवार बनाना चाह रहे थे. लेकिन देवीलाल इसका विरोध कर रहा था. सोमवार की देर शाम भी इस बात को लेकर राजेन्द्र और देवीलाल के बीच कहासुनी होने लगी. तभी राजेन्द्र और उसकी पत्नी मानकंवर ने लात घूंसो से देवीलाल को मारना शुरु कर दिया.

Advertisement

देवीलाल की चीखपुकार सुनकर गोविंद और अन्य लोग बीच बचाव करने पहुंचे. इतने में ही राजेंद्र का बेटा टीकम तलवार लेकर आया और देवीलाल के सिर पर वार कर दिया. देवीलाल मौके पर अचेत होकर गिर गया. इसके बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए.

देवीलाल को फौरन एमबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक बने सिंह एसआई हंसराज और पुलिसफोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए. इस संबंध में देवीलाल के छोटे बेटे गोविंद की तरफ से हत्या का मामला दर्ज कराया गया है.

डीएसपी बने सिंह ने बताया कि राजेंद्र, उसकी पत्नी मानकंवर और उसका बेटा टीकम घटना के बाद से ही फरार है. पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Advertisement
Advertisement