scorecardresearch
 

हरियाणा: मदरसा में मिला 11 साल के छात्र का शव, दो दिन पहले हो गया था गायब

घटना नूह के पुन्हाना उपमंडल के शाह चोखा गांव की है. यहां पीर दादा शाह चौखा की मंझार के पास एक मदरसा है. यहां पढ़ने वाले 11 साल के छात्र का शव मिला है. परिजन ने बताया कि छात्र इस मदरसा में 1 साल से पढ़ रहा था. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को बरामद कर लिया है.@

Advertisement
X
नूह इलाके के इसी मदरसा में छात्र का शव बरामद किया गया है.
नूह इलाके के इसी मदरसा में छात्र का शव बरामद किया गया है.

हरियाणा के नूह में एक 11 साल के बच्चे का शव मदरसा में मिला है. ये बच्चा दो दिन से लापता चल रहा था. परिजन का कहना है कि बच्चा एक साल से मदरसा में पढ़ने जाता था. घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई. परिजन ने हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल, पुलिस मामले में जांच कर रही है.

घटना नूह के पुन्हाना उपमंडल के शाह चोखा गांव की है. यहां पीर दादा शाह चौखा की मंझार के पास एक मदरसा है. यहां समीर (11 साल) उर्दू अरबी की पढ़ाई कर रहा था. परिजन ने बताया कि छात्र मदरसा में 1 साल से पढ़ रहा था. शनिवार को जब बच्चा घर नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश की गई. मदरसा से कहा गया कि बच्चा यहां से निकल गया था. दो दिन से काफी जगह तलाश की, लेकिन कहीं नहीं मिला. 

बच्चे के पिता नहीं हैं

सोमवार को पता चला कि बच्चे का शव मदरसा में बरामद किया गया है. परिजन ने बताया कि बच्चे के पिता नहीं हैं और यह 3 भाई बहन हैं. उन्होंने कार्रवाई की मांग की है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उषा कुंडू ने कहा कि हमें मदरसा में एक शव मिलने की सूचना मिली थी, जिसके बाद हम यहां पहुंचे. हमने यहां FSL की टीम को बुलाया है और घटनास्थल की जांच कर रहे हैं. हमें अभी किसी से मामले में शिकायत नहीं मिली है. हम मामले में FIR दर्ज़ करेंगे.

Advertisement

पहले मदरसा में नहीं मिला, अब बदबू आई तो शव मिला

इस्लामी मदरसा दरगाह शाह चौखा के संचालक मौलाना जाकिर हुसैन ने बताया कि पिनगवां खंड के गांव तेड निवासी स्व. राहुल का 11 वर्षीय बेटा समीर शनिवार की शाम 5 बजे असर की नमाज में मौजूद था, लेकिन जब शाम करीब 7 बजे बच्चों की हाजरी ली तो वह गायब था. पहले सभी ने उसकी तलाश की जब वह नहीं मिला तो परिजन को सूचना दी. 

समीर को आसपास के गांवों, मदरसों और मस्जिदों में तलाशा गया. मदरसा की जामा मस्जिद में सिर्फ जुमा के दिन नमाज पढ़ते हैं. उस दिन उसमें भी देख लिया था. शनिवार को बदबू आने पर पता चला कि समीर मस्जिद के एक कमरे में पड़ी क्रेशर के नीचे दबा हुआ है. उन्होंने बताया कि परिजन के साथ इसी कमरे में पहले भी तलाश की थी.

क्या कहते हैं समीर के ताऊ
ताऊ इकबाल ने बताया कि जिस दिन समीर गायब हुआ था, तब मदरसा संचालक ने फोन पर सूचना दी थी. उन्होंने अपनी ओर से काफी जगह तलाश की. उन्होंने आशंका जताई कि समीर की हत्या की गई है. इसकी गहराई से जांच होनी चाहिए.

 

Advertisement
Advertisement