scorecardresearch
 
Advertisement

कभी Sushil Kumar की पत्नी के फ्लैट में ही रहता था मृतक सागर, जानें दोनों में क्या था विवाद

कभी Sushil Kumar की पत्नी के फ्लैट में ही रहता था मृतक सागर, जानें दोनों में क्या था विवाद

ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार पर पहलवान सागर धनखड़ की हत्या का आरोप है. सागर की मौत के साथ ही पूरे खेल जगत और खास कर कुश्ती की दुनिया में हड़कंप मच गया. इसकी दो वजहें थी-एक तो खुद सागर का जूनियर कुश्ती चैंपियन होना और दूसरा क़त्ल में सुशील कुमार की भूमिका सामने आना. असल में सुशील कुमार और सागर धनखड़ के बीच रुपयों की लेन-देन का एक मामूली विवाद था. कभी सुशील को फैन मानने वाले सागर अब से पहले तक जिस फ्लैट में किराये पर रहता था, वो फ्लैट किसी और का नहीं, बल्कि खुद सुशील कुमार की पत्नी का था. लेकिन सागर ने दो महीनों का किराया दिए बग़ैर ही उस फ्लैट को छोड़ दिया. सूत्रों की मानें तो इसके बाद सुशील ने कई बार सागर से अपने बकाया किराए की मांग की लेकिन सागर रुपये देने में टाल-मोटल करता रहा और फिर इसी के बाद सुशील ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक ऐसा फ़ैसला किया, जो बेहद गलत साबित हुआ. देखें वीडियो.

A Delhi court on Tuesday has rejected the anticipatory bail filed by two-time Olympic medallist Sushil Kumar and observed that the allegations against the champion wrestler in a murder case are serious.Kumar has been on the run since May 4 when the FIR was registered against him under IPC sections 302. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement