दिल्ली में श्रद्धा वाकर नाम की एक लड़की का उसके लिव इन पार्टनर ने कत्ल कर दिया. पुलिस के मुताबिक आफताब और श्रद्धा मुंबई में साथ काम करते थे. परिवार वाले शादी के खिलाफ थे इसलिए आफताब और श्रद्धा दोनों साथ रहने लगे. 5 महीने तक जब श्रद्धा कोई जानकारी नहीं लगी तो परिवार ने पुलिस को जानकारी दी गई.
A girl named Shraddha Walker was murdered by her live-in partner. The truth came out when her family could not contact her for 5 months and went to the police. The police revealed the whole crime story. Watch this full news to know the details.