scorecardresearch
 

रेलवे ग्रुप-सी भर्ती... डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में पकड़ा गया सॉल्वर गैंग, 4 अरेस्ट

Railway Group-C Recruitment: रेलवे की ग्रुप-सी भर्ती के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया के दौरान सॉल्वर गैंग का पर्दाफाश हुआ है. UP STF ने प्रयागराज में एक अभ्यर्थी के साथ उसका सॉल्वर साथी समेत चार लोगों को अरेस्ट किया है. एसटीएफ मामले की जांच और पूछताछ में जुटी हुई है.

Advertisement
X
यूपी एसटीएफ ने पकड़ा सॉल्वर गैंग.
यूपी एसटीएफ ने पकड़ा सॉल्वर गैंग.

रेलवे ग्रुप-सी भर्ती में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया के दौरान UP STF ने प्रयागराज के सिविल लाइंस इलाके से एक अभ्यर्थी के साथ उसका सॉल्वर साथी समेत चार लोगों को अरेस्ट किया है. अभ्यर्थी अतुल कुमार की जगह परीक्षा देने वाला दीपेंद्र कुमार सिंह वेरीफिकेशन कराने आया था. तभी इनपुट पर यूपी एसटीएफ ने उसे धर दबोचा. जांच और पूछताछ के दौरान इस मामले में कुल चार लोग अरेस्ट किए गए.

मथुरा का रहने वाला है सॉल्वर दीपेंद्र कुमार

अतुल सिंह फिरोजाबाद जिले का रहने वाला है. जबकि सॉल्वर दीपेंद्र कुमार मथुरा जिले का रहने वाला है. इसके साथ ही इस गिरोह के सदस्य मध्य प्रदेश निवासी पंकज कुमार और फिरोजाबाद निवासी बाल किशन को अरेस्ट किया गया है.

टीचर भर्ती परीक्षा में भी हुआ था सॉल्वर गैंग का पर्दाफाश

इससे पहले केंद्रीय विद्यालयों में प्राइमरी टीचर भर्ती परीक्षा (ऑनलाइन) में सेंध लगाने वाले अन्तर्राज्यीय सॉल्वर गैंग का यूपी पुलिस ने खुलासा किया था. ये गिरोह कम्प्यूटर हैक करके पेपर सॉल्व करता था. पुलिस ने इनके पास से कम्प्यूटर, इलेक्ट्रानिक्स डिवाइस बरामद की थीं. इसके साथ ही हरियाणा के पलवल, यूपी के प्रयागराज और वाराणसी से कुल 21 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था.

पुलिस के मुताबिक, सॉल्वर गैंग के सदस्य ने पूछताछ में बताया कि ये गैंग कुछ परीक्षार्थियों को आवंटित कम्प्यूटर नोड को लोकल एरिया नेटवर्क (LAN) एवं प्रॉक्सी सर्वर से जोड़ता था और पलवल (हरियाणा) में बैठकर रिमोट एक्सेस एप्लीकेशन के माध्यम से परीक्षार्थी के मॉनीटर को प्रयागराज में बैठे सॉल्वर से ऑनलाइन कनेक्ट कर देता था.

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement