scorecardresearch
 

साले की शादी में ससुराल पहुंचे युवक का पत्नी से कहासुनी के बीच हो गया विवाद, और फिर...

राजस्थान के धौलपुर (Dholpur Rajasthan) में साले की शादी में शामिल होने अपनी ससुराल पहुंचे युवक का किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद हो गया. इसके बाद युवक ने अवैध हथियार से खुद को गोली मार ली. युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X
युवक ने खुद को मार ली गोली. (Representational image)
युवक ने खुद को मार ली गोली. (Representational image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नाजुक हालत में युवक को कर दिया गया रेफर
  • अवैध हथियार से युवक ने खुद को मारी गोली

राजस्थान के धौलपुर (Dholpur, Rajasthan) के कौलारी थाना इलाके के गांव लल्लू का पुरा में ससुराल आए एक शख्स का उसकी पत्नी से विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि शख्स ने खुद को गोली मार ली. इसके बाद खून से लथपथ हालत में परिजनों और पुलिस ने उसे बसई नबाव के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. इसके बाद जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर से नाजुक हालत में हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक, गांव मनरूप का पुरा थाना बसेड़ी निवासी 27 वर्षीय केशव कुशवाहा पुत्र रामेश्वर कुशवाहा कौलारी थाना इलाके के गांव लल्लू का पुरा अपनी ससुराल में एक शादी समारोह में आया था. केशव के साले की शादी थी. इसी दौरान केशव की उसकी पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई.

गर्लफ्रेंड से मांगने लगा गिफ्ट में दिया स्मार्टफोन, मना करने पर कर दी प्रेमिका की हत्या

ससुराल में पत्नी के साथ हुई कहासुनी केशव को नागवार गुजरी और उसने तमंचे से खुद को गोली मार ली. घटना की सूचना ग्रामीणों ने कौलारी पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की मदद से घायल केशव को अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया. कौलारी थाना प्रभारी नरेश पोषवाल ने बताया कि युवक को गोली लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचा और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है. इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
Advertisement