scorecardresearch
 

CCTV: पड़ोसियों के फ्लैटों को बाहर से लॉक कर द‍िया गया, एक साथ चार घरों में चोरी

पश्च‍िम बंगाल में हुगली के पॉश इलाके में स्थित बहुमंजिला इमारत की 4 फ्लैटों में मॉडर्न तकनीक का उपयोग करके अलग तरीके से लाखों की चोरी की गई.

Advertisement
X
एक साथ चार फ्लैटों में टूटे ताले.
एक साथ चार फ्लैटों में टूटे ताले.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बहुमंजिला इमारत की 4 फ्लैटों में मॉडर्न तकनीक का उपयोग करके अलग तरीके से लाखों की चोरी
  • पड़ोस‍ियों के फ्लैट में बाहर से लगा द‍िया था ताला

हुगली के पॉश इलाके में स्थित बहुमंजिला इमारत की 4 फ्लैटों में मॉडर्न तकनीक का उपयोग करके अलग तरीके से लाखों की चोरी की गई. पड़ोसियों की फ्लैटों को बाहर से लॉक कर द‍िया गया. पड़ोसी सोए रहे गहरी नींद में और चोरों ने घर का सारा माल साफ कर द‍िया. 

श्रीरामपुर थाना अंतर्गत श्रीरामपुर नगरपालिका के 29 नंबर वार्ड में स्थित सुभाष नगर हाउसिंग कॉम्पलेक्स में तीन बिल्डिंग के चार फ्लैट में लाखों की चोरी कर चोर फरार हो गए. खबर पाकर मौके पर पहुंची श्रीरामपुर थाने की पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. 

पुलिस फ्लैट के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में फुटेज भी खंगालेगी ताकि चोरों का सुराग लग सके. चोरी की इस दुस्साहसिक घटना से हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में रहने वाले लोग अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

घर के बाहर गए थे लोग 

आरोप है कि जिन फ्लैट के गृह स्वामी किसी काम से अपने समस्त परिवार के साथ बाहर गए थे. उन्हीं फ्लैट को चिन्हित करके चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. फ्लैट का ताला तोड़ने के बाद घर में रखी लोहे की अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे नकदी और आभूषण लेकर चोर फरार हो गए.  

Advertisement

अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरी सुबह करीब दो से ढाई बजे हुई होगी. बिल्डिंग बी-5, बी -7 और सी -1 बिल्डिंग के चार अलग-अलग फ्लैट में हुई. 

सी -1 में रहने वाली वृद्ध महिला प्रभा मेहता ने बताया कि उन्हें रहते हुए 23 वर्ष हो गए. आज तक ऐसी दुस्साहसिक कभी नहीं हुई. सुनियोजित तरीके से एक के बाद एक फ्लैट में चोरी की गई.  कुछ फ्लैट के आसपास रहने वाले लोगों के घर के बाहर की कुंडी लगा दी गई ताकि चोरों को किसी तरह की बाधा उत्पन्न न हो. श्रीमती मेहता की मानें तो चोरी अत्याधुनिक तरीके से की गई है.ताला तोड़ने तक की आवाज किसी को सुनाई नहीं दी. 

पीड़ित रंजीत कुमार आर्या ने बताया कि वह अपने समस्त परिवार के साथ साल्टलेक अपने रिश्तेदार के घर गए थे. सुबह उन्हें सूचना मिली क‍ि उनके फ्लैट का ताला तोड़कर समस्त ज्वैलरी और नकदी लेकर चोर फरार हो गए. ऐसा मालूम पड़ता है कि किसी ने प्लानिंग के तहत चोरों को जानकारी उपलब्ध कराई. कोई ऐसा इन्फॉर्मर है जो हम सबके बीच रहकर फ्लैट के गृहस्वामी के अनुपस्थिति की जानकारी चोरों तक साझा कर रहा था. इसके बाद योजनाबद्ध तरीके से एक के बाद एक फ्लैट में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. इस काम्प्लेक्स में कुल 28 बिल्डिंग है एक बिल्डिंग में 24 से 28 फ्लैट हैं. हजारों लोग यहां निवास करते हैं. कॉम्पलेक्स के मुख्य द्वार पर सुरक्षाकर्मी भी है. इसके बावजूद इस तरह की चोरी की घटना से कॉम्पलेक्स और आसपास के इलाकों के लोगों में दहशत का माहौल बन रहा है. पुलिस जल्द से जल्द ठोस कार्रवाई कर चोरों को ढूंढ निकाले और उन्हें सलाखों के पीछे भेजे. 

Advertisement

इनपुट: हुगली से भोला नाथ साहा की र‍िपोर्ट 

 

Advertisement
Advertisement