scorecardresearch
 

नवी मुंबईः तेज़ रफ्तार मर्सिडीज कार ने बाइक को उड़ाया, पुलिस अफसर के 2 बेटों की मौत

यह हादसा रविवार को करीब 1:30 बजे हुआ. जब 27 साल का अक्षय अपने 24 वर्षीय छोटे भाई संचित के साथ बाइक पर सवार होकर किसी काम से जा रहा था. तभी नवी मुंबई के वाशी में पाम बीच रोड पर उनकी बाइक को तेज गति से आ रही मर्सिडीज कार ने टक्कर मार दी.

Advertisement
X
पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बाइक पर सवार थे पुलिस अफसर के बेटे
  • वाशी के पाम बीच रोड़ पर हुआ हादसा
  • थ्री स्टार होटल का मालिक है आरोपी

नवी मुंबई में एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार की चपेट में आने से मुंबई पुलिस के एक अधिकारी के दो बेटों की दर्दनाक मौत हो गई. वे दोनों भाई बाइक पर पाम बीच रोड से होकर गुजर रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. 

यह हादसा रविवार को करीब 1:30 बजे हुआ. जब 27 साल का अक्षय अपने 24 वर्षीय छोटे भाई संचित के साथ बाइक पर सवार होकर किसी काम से जा रहा था. तभी नवी मुंबई के वाशी में पाम बीच रोड पर उनकी बाइक को तेज गति से आ रही मर्सिडीज कार ने टक्कर मार दी. चश्मदीदों ने एपीएमसी थाने की पुलिस को बताया कि मर्सिडीज कार सानपाड़ा की ओर जाने के लिए एक जंक्शन पर बाईं ओर मुड़ रही थी और तभी बाइक और कार के आमने-सामने आ गए.

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार ने बाइक को 50 मीटर आगे फेंक दिया था. बाइक सवार दोनों युवकों को गंभीर चोटें आईं थी और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां नवी मुंबई सिविल अस्पताल में भर्ती होने से पहले ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक मर्सिडीज कार का ड्राइवर मौके से भाग गया. इसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया है. पुलिस अधिकारियों ने आरटीओ से संपर्क किया, ताकि कार के नंबर से कार मालिक की पहचान और उसके घर का पता मिल सके.

कार रोहन एबट के नाम से ट्रेस की गई, जो दुर्घटना के बाद कार छोड़कर मौके से भाग निकला था. रोहन को एपीएमसी पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किया है और पुलिस अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि जब वह घटना हुई थी तो क्या वह नशे में था. रोहन वाशी के सेक्टर 2 में एक तीन सितारा होटल चलाता है.

 

Advertisement
Advertisement