scorecardresearch
 

केरलः परीक्षा देने आए थे छात्र, क्लासमेट ने कैंपस में कर दिया युवती का कत्ल

घटना के बाद जांच अधिकारियों का कहना है कि अभी युवती की मां से बात करनी है और आरोपी के बयान भी जुटाए जा रहे हैं. हत्यारा मृतक का क्लासमेट था और पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है.

Advertisement
X
क्लासमेट ने युवती को कॉलेज कैंपस में मार दिया
क्लासमेट ने युवती को कॉलेज कैंपस में मार दिया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कॉलेज के सुरक्षा गार्ड ने दोनों को बहस करते देखा था
  • युवती पर साथी हमलावर ने पेपर कटर से हमला किया था
  • परीक्षा के लिए आए थे छात्र, इसी दौरान हो गया हमला

केरल में एक चौंकाने वाली घटना में एक युवती की उसके कॉलेज परिसर में ही हत्या कर दी गई. घटना कोट्टायम जिले के सेंट थॉमस कॉलेज पाला में शुक्रवार सुबह करीब 11.30 बजे हुई. पीड़ित की पहचान कॉलेज में फूड टेक्नोलॉजी की छात्रा निधि मोल के रूप में हुई है.

छात्र शुक्रवार को अपनी परीक्षा के लिए परिसर में फिर से लौटे थे लेकिन परीक्षा के बाद यह अप्रिय घटना घट गई. मृतक के सहपाठी अभिषेक बैजू द्वारा पीड़िता की गर्दन पर वार किया गया था.

युवती के रोने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे एक व्यक्ति ने कहा, 'उसकी गर्दन में गहरा कट था. कॉलेज की गाड़ी वहां से गुजर रही थी उसी समय अन्य छात्र आदि भी थे जो घटनास्थल के पास मौजूद थे. युवती को पास के अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसने दम तोड़ दिया.' मीडिया से बात करते हुए चश्मदीद ने यह भी कहा कि घटना के बाद अभिषेक पास की बेंच पर बैठा हुआ था और पुलिस जब मौके पर पहुंची तो बिना किसी विरोध के वह पुलिस की जीप में सवार हो गया.

इसे भी क्लिक करें --- 'थाने ले जा रहे हैं, बात खराब हो रही है अब', मौत से पहले मनीष गुप्ता की आखिरी कॉल... जानिए क्या-क्या कहा

Advertisement

जांच अधिकारियों का कहना है कि उन्हें अभी युवती की मां से बात करनी है और हमलावर के बयान भी जुटाए जा रहे हैं. कोट्टायम की पुलिस अधीक्षक शिल्पा दयावैया ने मीडिया से कहा, "अब हम जान गए हैं कि वह पीड़िता का क्लासमेट था. उसे हिरासत में ले लिया गया है."

कॉलेज के एक सुरक्षा गार्ड ने कहा कि उसने दोनों को बहस करते देखा था. युवती पर हमलावर ने पेपर कटर से हमला किया था.

 

Advertisement
Advertisement