scorecardresearch
 

गुड़गांव: रेप केस के सिलसिले में दो IPS अफसरों में तकरार

गुड़गांव में दो आईपीएस अफसर एक दूसरे के खिलाफ तलवार खींचकर आमने सामने आ गए हैं. एक रेप केस के तफ्तीश को लेकर मामला शुरू हुआ, इस मामले में पूर्व डिप्टी कमिश्नर के बेट पर उनकी ही पत्नी ने रेप का संगीन आरोप लगाया था.

Advertisement
X
दो IPS अफसरों में तकरार
दो IPS अफसरों में तकरार

गुड़गांव में दो आईपीएस अफसर एक दूसरे के खिलाफ तलवार खींचकर आमने सामने आ गए हैं. एक रेप केस के तफ्तीश को लेकर मामला शुरू हुआ, इस मामले में पूर्व डिप्टी कमिश्नर के बेट पर उनकी ही पत्नी ने रेप का संगीन आरोप लगाया था.

बात पुलिस के आला अफसरों तक जा पहुंची और तफ्तीश भी शुरू हो गई, लेकिन बात तब उलझ गई जब ज्वाइंट कमिश्नर इस आरोप के साथ सामने आ गईं कि कमिश्नर साहब मामले में जरूरत से ज्यादा दखल और दिलचस्पी दिखा रहे हैं.

नवदीप सिंह विर्क पर उन्हीं की साथी यानी ज्वाइंट कमिश्नर भारती अरोड़ा ने प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं. ज्वाइंट कमिश्नर का दावा है कि लड़की के लगाए गए इल्जामों की तफ्तीश का जो जिम्मा डीजीपी ऑफिस की तरफ से मिला था, उसमें कमिश्नर साहब खास दिलचस्पी दिखा रहे हैं.

ज्वाइंट कमिश्नर भारती ने कमिश्नर पर आरोप लगाया है कि नवदीप सिंह उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं, निर्दोष के खिलाफ केस बनाने को कह रहे हैं और उनकी जासूसी तक करवा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement