
Israel-Hamas War Devastation: गाजा में इजरायल और हमास की जंग जारी है. गाजा सिटी के शेजैया इलाके में गुरुवार को लड़ाई के दौरान एक इजरायली सैनिक मारा गया. इसके बाद इजरायली सेना ने कहा कि हमास के खिलाफ उनकी नजदीकी लड़ाई जारी है. अब गाजा में हमास के खिलाफ जमीनी हमले और सीमा पर सैन्य अभियानों में मरने वाले इजरायलियों की संख्या अब 325 हो गई है. जबकि इजरायली सेना के हमले में अब तक 38 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिक मारे जा चुके हैं. जिनमें महिलाओं और बच्चों की तादाद सबसे ज्यादा है.
सुरक्षित स्थान की तलाश
आईडीएफ ने कहा कि सैनिक गाजा पट्टी के उत्तर, दक्षिण और केंद्र में हमास के बंदूकधारियों लड़ाकों से लड़ रहे है. जबकि गाजा के में रहने वाले आम नागरिकों का कहना है कि वे खान यूनिस को खाली करने का फरमान मिलने के बाद से ही सुरक्षित स्थान की तलाश कर रहे हैं.
सैन्य अभियानों में अब तक मारे गए 325 इजरायली
आईडीएफ ने गुरुवार को मारे गए सैनिक की पहचान 20 साल के मिमरान के तौर पर की है. वह नेस जियोना के पैराट्रूपर्स ब्रिगेड की 101वीं बटालियन का स्टाफ सार्जेंट था. उसकी मौत के साथ ही गाजा में हमास के खिलाफ जमीनी हमले और पट्टी के साथ सीमा पर सैन्य अभियानों में इजरायल के मरने वालों की संख्या अब 325 हो गई है.
हिजबुल्लाह के हमले में एक सैनिक की मौत
इसके अलावा, मध्य गाजा में एलेक्जेंड्रोनी ब्रिगेड का एक रिजर्विस्ट गंभीर रूप से घायल हो गया. इससे पहले गुरुवार को आईडीएफ ने उत्तरी गाजा में लड़ाई में एक दिन पहले दो आईडीएफ सैनिकों की मौत का ऐलान किया था. इसके अलावा गोलान हाइट्स पर हिजबुल्लाह के हमले में गुरुवार को एक सैनिक की मौत हो गई.

लेबनान बॉर्डर पर जारी है भारी बमबारी
पिछले साल 7 अक्टबूर को इजरायल पर हुए हमास के हमले के बाद से ही लेबनान बॉर्डर पर भारी बमबारी का दौर जारी है. इजरायल की सेना जहां लेबनान के अंदर घुस कर हिजबुल्लाह के ठिकानों पर बमबारी कर रही है. वहीं जवाबी कार्रवाई के तहत हिजबुल्लाह भी रॉकेट की बारिश कर रहा है.
दीर अल-बलाह, खान यूनिस और वेस्ट बैंक पर हमला
आपको बता दें कि इजरायली सेना के हमले में गाजा पूरी तरह तबाह हो चुका है. दीर अल-बलाह, खान यूनिस और वेस्ट बैंक में इजरायली सेना ने भीषण हवाई हमले किए हैं. इसमें करीब 17 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. मरने वालों में कई ऐसे लोग भी थे जो जान बचाने के लिए खास यूनिस से भाग कर दीर अल बलाह आए थे. जहां हुए हवाई हमले में 8 लोग मारे गए. इनमें चार बच्चे दो महिलाएं भी शामिल हैं. मारे गए ये सभी फिलिस्तीनी विस्थापित होकर खान यूनिस से भागकर यहां आए थे. वहीं, खान यूनिस शहर में हुए इजरायली हमले में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग जख्मी हुए हैं.
खान यूनिस से पलायन जारी
इसी सप्ताह सोमवार को इजरायाली सेना ने खान यूनिस शहर को खाली करने का आदेश दिया था. इसके बाद से वहां बड़े पैमाने पर पलायन जारी है. यूरोपीय अस्पताल भी खाली कर दिया गया है. वहां मौजूद एक नागरिक ओमरान अल-शेख ने बताया कि वो बाहर नहीं जा सकता. हिल भी नहीं सकता. उसने दो दिन से कुछ भी नहीं खाया है.
नूर शम्स शरणार्थी शिविर पर IDF का हमला
गाजा के अलावा वेस्ट बैंक भी लगातार इजरायली सेना के निशाने पर है. वेस्ट बैंक के तुल्कर्म में नूर शम्स शरणार्थी शिविर पर आईडीएफ ने हमला किया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. पिछले साल 7 अक्टूबर के बाद से इज़रायली हमले में गाजा में अब तक करीब 38 हज़ार फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं. घायलों की संख्या भी अब लाखों में पहुंच गई है.

इजरायली रक्षा मंत्री ने किया था बॉर्डर का दौरा
इजरायल और लेबनान के संगठन हिजबुल्लाह के बीच टकराव तेज हो गया है. ये टकराव कभी भी भीषण जंग में तब्दील हो सकता है. जिसके चलते हाल ही में इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने लेबनान से लगती सीमा का दौरा किया था और सैनिकों से मुलाकात कर ताजा हालात का जायजा लिया था. बॉर्डर पर पहुंचे इजरायली रक्षा मंत्री ने कहा कि इजरायल शांति चाहता है, लेकिन हिजबुल्लाह यदि हमले जारी रखता है तो इजरायल जंग से पीछे नहीं हटेगा. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि उत्तर में सैन्य टकराव का एक राजनीतिक विकल्प तैयार किया जा रहा है.
गैलेंट का बयान
रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा था, 'हमारे विकल्प महत्वपूर्ण हैं. हम दोनों पर काम कर रहे हैं. पहला कि सशक्त सैन्य बल को तैयार करना. दूसरा राजनीतिक विकल्प तैयार किया जा रहा है. यह हमेशा बेहतर होता है. हम युद्ध नहीं चाहते, लेकिन मजबूर किया गया तो किसी को छोड़ेंगे नहीं.'
हिजबुल्लाह भी कर रहा है रॉकेट की बारिश
पिछले साल 7 अक्टबूर को इजरायल पर हुए हमास के हमले के बाद से ही लेबनान बॉर्डर पर भारी बमबारी का दौर जारी है. इजरायल की सेना जहां लेबनान के अंदर घुस कर हिजबुल्लाह के ठिकानों पर बमबारी कर रही है. वहीं जवाबी कार्रवाई के तहत हिजबुल्लाह भी रॉकेट की बारिश कर रहा है.
खाली हो चुके हैं इजरायल के कई शहर और गांव
हिजबुल्लाह के हमले की वजह से इजरायल के कई शहर और गांव पूरी तरह से खाली हो चुके हैं. इसके साथ ही हिजबुल्लाह के हमले में इजरायल के एक दर्जन से ज्यादा सैनिक अबतक हताहत हुए हैं. वहीं इजरायली हमले में लेबनान में 200 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं.

3 आपातकालीन कर्मचारियों की मौत
उधर, इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में एक बार फिर जबरदस्त बमबारी की थी. इजरायल के इस ताजा हवाई हमले में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. वहीं रफाह में इजरायली सैनिकों ने हमास को निशाना बनाकर हमला किया था. जिसमें 3 आपातकालीन कर्मचारियों की मौत हो गई थी.
इजरायली सेना ने की जबरदस्त बमबारी
दक्षिण गाजा पट्टी में इजरायली सैनिकों ने जबरदस्त बमबारी की है. इसमें कई लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए खान यूनिस के नासिर अस्पताल ले जाया गया. हमले के बाद रो-रोकर लोगों का बुरा हाल है. किसी ने अपने भाई को खोया तो किसी ने पिता को. हमले के वक्त लोग घरों में सो रहे थे.
अल-नुसीरत कैंप पर IDF ने किया था हमला
गाजा के राफा इलाके में इजरायली सैनिकों ने हमास आतंकियों को निशाना बनाकर हमला किया लेकिन इस हमले में आपातकालीन सेवा के 3 कर्मचारियों की मौत हो गई. दरअसल ये हमला अल-नुसीरत कैंप को निशाना बनाकर किया था, जहां पर हमास आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी.