scorecardresearch
 

चीन के वैज्ञानिकों ने माना, गुफा में कोरोना संक्रमित चमगादड़ ने हाथ में गड़ाए थे दांत

चीन के वुहान से जानलेवा कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फैला है. इस बीच, पता चला है कि वुहान लेबोरेट्री के वैज्ञानिकों ने 'एक गुफा में सैम्पल एकत्र करते समय काटे जाने' की बात स्वीकार की है. ये वो गुफा है जो कोरोना वायरस से संक्रमित चमगादड़ों का घर है.

Advertisement
X
वुहान से जानलेवा कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फैला (फाइल फोटो-AP)
वुहान से जानलेवा कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फैला (फाइल फोटो-AP)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वुहान से फैला जानलेवा कोरोना वायरस
  • संक्रमित चमगादड़ों का घर है वुहान में
  • शोधकर्ता को चमगादड़ ने काटा, खुलासा

चीन के वुहान से जानलेवा कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फैला है. इस बीच पता चला है कि वुहान लेबोरेट्री के वैज्ञानिकों ने 'एक गुफा में सैम्पल एकत्र करते समय काटे जाने' की बात स्वीकार की है. ये वो गुफा है जो कोरोना वायरस से संक्रमित चमगादड़ों का घर है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक एक शोधकर्ता ने बताया कि 2017 में वह जब उस गुफा में सैम्पल एकत्रित करने गया था तो उसके रबर के गलव्स को पार करता हुआ चमगाड़ का दांत उसे सुई की तरह चुभा था. 

वहीं वुहान लेबोरेट्री के कर्मचारी चमगाड़ों को बिना गलव्स और मास्क के संभालते देखे गए हैं. एक चीनी टीवी के फुटेज में यह बात सामने आई है जिसमें चमगाड़ों का सैम्पल एकत्रित करने वाले दो शख्स बिना गलव्स के दिखे जो विश्व स्वास्थ्य संगठनों (WHO) के नियम कायदों के खिलाफ है. इस फुटेज का प्रसारण 2017 में किया गया था. 

नवीनतम खुलासे डब्ल्यूएचओ टीम के लिए और सवाल उठाएंगे जो कोरोना संक्रमण की जांच के लिए अभी वुहान और बीजिंग के दौरे पर है. डब्ल्यूएचओ की टीम कोविड-19 की उत्पत्ति की जांच कर रही है.

Advertisement

डब्लूएचओ की टीम में 13 अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ हैं जो गुरुवार (14 जनवरी) को वुहान पहुंचे, जबकि दो अन्य अन्य स्पेशलिस्ट अमेरिका के रास्ते सिंगापुर से उड़ान भरने वाले थे. लेकिन कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनकी यात्रा कैंसिल कर दी गई. 

देखें: आजतक LIVE TV

चीन में फिर से कोरोना के मामले सामने आने लगे हैं. चीन के उत्तरी हिस्से में 2 करोड़ से ज्यादा लोग लॉकडाउन में हैं. कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच चीन के एक प्रांत ने इमरजेंसी तक का ऐलान कर रखा है.

 

Advertisement
Advertisement