scorecardresearch
 

गो कोरोना गो...के बाद नए स्ट्रेन के लिए केंद्रीय मंत्री का नया नारा- No corona no

रामदास अठावले ने कहा कि ये नया नारा कोरोना वायरस के ब्रिटेन में मिले नए स्ट्रेन के खिलाफ दिया गया है. अठावले ने कहा कि उन्होंने इससे पहले 'गो कोरोना, कोरोना गो' का नारा दिया था और अब कोरोना जा रहा है. अब वो कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के लिए 'नो कोरोना, कोरोना नो' का नारा दे रहे हैं.

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (फोटो- ट्विटर)
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (फोटो- ट्विटर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गो कोरोना गो के बाद नो कोरोना नो
  • रामदास अठावले का नया नारा
  • कोरोना के नए स्ट्रेन के खिलाफ नारा

अपनी तुकबंदी को लेकर चर्चा में रहने वाले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के खिलाफ नया नारा दिया है. गो कोरोना गो का नारा देकर चर्चा में रहने वाले अठावले ने इस बार नो कोरोना नो का नारा दिया है. 

गो कोरोना गो के बाद नो कोरोना नो

रामदास अठावले ने कहा कि ये नया नारा कोरोना वायरस के ब्रिटेन में मिले नए स्ट्रेन के खिलाफ दिया गया है. अठावले ने कहा कि उन्होंने इससे पहले 'गो कोरोना, कोरोना गो' का नारा दिया था और अब कोरोना जा रहा है. अब वो कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के लिए 'नो कोरोना, कोरोना नो' का नारा दे रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस भले ही दूर जा रहा है, लेकिन ये वायरस मेरे नजदीक भी आया और मुझे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. मैंने सोचा था कि कोरोना वायरस मेरे पास नहीं आएगा, लेकिन ये कहीं भी जा सकता है. 

नया वायरस, नया नारा

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वे नए कोरोना वायरस के लिए No Corona No का नारा दे रहे हैं. पुणे में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वे नहीं चाहते हैं कि किसी पर भी कोराना का नया या पुराना वायरस हमला करे.  

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

बता दें कि रामदास अठावले पिछले महीने कोरोना की चपेट में आ गए थे इसके बाद मुंबई के एक निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था. 

जबकि इससे पहले जब कोरोना ने दस्तक दी थी तो रामदास अठावले का एक वीडियो वायरल हो गया था. इस वीडियो में वे एक चीनी राजनयिक और बौद्ध भिक्षु के साथ गो कोरोना गो का नारा लगा रहे थे. इस वीडियो को गेटवे ऑफ इंडिया में शूट किया गया था. 

60 साल के रामदास अठावले राज्यसभा सदस्य हैं और वे नरेंद्र मोदी सरकार में सामाजिक न्याय राज्यमंत्री हैं. 

 

Advertisement
Advertisement