scorecardresearch
 

ड्रग्स कनेक्शन वाले कलाकारों को काम न दें फिल्म प्रोड्यूसर: रामदास अठावले

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि ड्रग्स कनेक्शन वाले कलाकारों को फिल्म प्रोड्यूसर काम न दें. हम ऐसे प्रोड्यूसर के खिलाफ विरोध करेंगे और शूटिंग रोकना सुनिश्चित करेंगे.

Advertisement
X
रामदास अठावले (फाइल फोटो- पीटीआई)
रामदास अठावले (फाइल फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एनसीबी कर रही है ड्रग्स मामले की जांच
  • ड्रग्स केस में आए कई अभिनेत्रियों के नाम
  • अठावले की पार्टी इसको लेकर करेगी आंदोलन

बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) लगातार जांच कर रहा है. इसके साथ ही ड्रग्स कनेक्शन को लेकर (एनसीबी) की ओर से कई बड़े कलाकारों को समन भी भेजा जा चुका है. इसके अलावा पूछताछ भी की जा रही है. इस बीच केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि ड्रग्स कनेक्शन वाले कलाकारों को फिल्म प्रोड्यूसर काम न दें.

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने दिशा सालियान की मौत की सीबीआई जांच की मांग की. इसके साथ ही पायल घोष को न्याय दिलाने के लिए उनकी पार्टी आरपीआई आंदोलन करेगी.

वहीं केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि ड्रग्स कनेक्शन वाले कलाकारों को फिल्म प्रोड्यूसर काम न दें. हम ऐसे प्रोड्यूसर के खिलाफ विरोध करेंगे और शूटिंग रोकना सुनिश्चित करेंगे. इसके अलावा सीबीआई को दिशा सलियान की मौत की जांच करनी चाहिए.

जांच की रफ्तार बढ़ाए सीबीआई

अठावले ने कहा है कि ड्रग्स कनेक्शन के मामले में सिर्फ अभिनेत्रियों के नाम ही क्यों आ रहे हैं? पुरुष अभिनेताओं और निर्देशकों के नाम भी सामने आने चाहिए. वहीं सुशांत सिंह राजपूत के मौत मामले को लेकर अठावले ने कहा है कि मुंबई पुलिस की सुशांत केस में जांच संदिग्ध है. सीबीआई को सुशांत केस की जांच में रफ्तार बढ़ानी चाहिए.

Advertisement

पायल घोष के लिए आंदोलन

रामदास अठावले ने कहा कि अनुराग कश्यप पर आरोप लगाने वाली पायल घोष को न्याय दिलाने के लिए आरपीआई देशव्यापी आंदोलन करेगी. अनुराग कश्यप को गिरफ्तार किया जाना चाहिए. कश्यप को गिरफ्तार नहीं करने के लिए हम ओशिवारा पुलिस स्टेशन का घेराव करेंगे.

 

Advertisement
Advertisement