scorecardresearch
 

Waaree Energies IPO Listing: हर शेयर पर ₹1047 का फायदा, पहले ही दिन निवेशकों की बल्ले-बल्ले

Waaree Energies IPO Listing : शेयर बाजार में सोमवार को वारी एनर्जीज के शेयरों की जोरदार लिस्टिंग हुई. बीएसई पर कंपनी के शेयर 70% प्रीमियम पर लिस्ट हुए, जबकि एनएसई पर ये 66 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए हैं.

Advertisement
X
बीएसई पर 70 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए वारी एनर्जीज के शेयर
बीएसई पर 70 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए वारी एनर्जीज के शेयर

शेयर बाजार (Stock Market) में सोमवार को एनर्जी कंपनी Waaree Energies ने डेब्यू किया, जो दमदार रहा. कंपनी के शेयर अपने अपर प्राइस बैंड 1503 रुपये की तुलना में BSE पर 2550 रुपये पर लिस्ट हुए. इस हिसाब से देखें तो पहले ही दिन इस आईपीओ (IPO) में पैसे लगाने वाले निवेशकों को हर एक शेयर पर 1000 रुपये से ज्यादा का फायदा हुआ है. बता दें कि इस आईपीओ के तहत कंपनी ने 9 शेयरों का लॉट साइज तय किया था. 

उम्मीद से कम, लेकिन शानदार लिस्टिंग 
शेयर मार्केट डेब्यू करते हुए Waaree Energies IPO ने अपने निवेशकों को मोटी कमाई तो कराई है, लेकिन इसकी ये लिस्टिंग उम्मीदों से कम ही रही है. इश्यू ओपन होने के साथ ही ये ग्रे-मार्केट में धमाल मचा रहा था और 1590 रुपये के स्तर पर ट्रेड करता नजर आ रहा था. ऐसे में लिस्टिंग डे पर इसमें पैसे लगाने वालों की रकम डबल होने की उम्मीद जताई जा रही थी. लेकिन आईपीओ क्लोज होने के बाद इसका GMP घटने लगा और लेकिन इसके बावजूद सोमवार को सुबह 6 बजे के आस-पास ये ग्रे-मार्केट में 1275 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे और इसकी लिस्टिंग 2778 रुपये पर होने की उम्मीद थी. 

लेकिन 84.83 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट होने की जगह ये BSE पर 69..66 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ. बात अगर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर वारी एनर्जीज के शेयरों की लिस्टिंग की करें, तो Waaree Energies Share 66.33 फीसदी प्रीमियम के साथ 2500 रुपये पर लिस्ट हुए हैं. 

Advertisement

ये है फायदे का कैलकुलेशन 
अब बात करें वारी एनर्जीज के शेयरों में पैसे लगाने वाले निवेशकों को पहले ही दिन हुए फायदे के बारे में, तो बता दें कि कंपनी ने 4321.44 करोड़ रुपये का आईपीओ पेश करते हुए इसके लिए 1427-1503 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था और इसका लॉट साइज 9 शेयरों का था. यानी किसी भी निवेशक को कम से कम इतने शेयरों के लिए बोली लगानी थी. अब तय अपर प्राइस बैंड की तुलना में वारी एनर्जीज के शेयर बीएसई पर 2550 रुपये पर लिस्ट हुए हैं और इस हिसाब से निवेशकों को हर एक शेयर पर 1047 रुपये का तगड़ा मुनाफा हुआ है. 

लिस्ट होते ही एक लॉट पर इतनी कमाई 
जैसा कि बताया कि आईपीओ लॉन्च करते हुए कंपनी ने एक लॉट का साइज 9 शेयरों का तय किया था और अपर प्राइस बैंड के हिसाब से निवेशक को इसके लिए कम से कम 13527 रुपये का निवेश करना था. ऐसे में अगर लिस्टिंग गेन के आधार पर कैलकुलेशन करें, तो ये रकम कंपनी के शेयरों के लिस्ट होते ही उनके द्वारा इन्वेस्ट की गई रकम बढ़कर 22,950 रुपये हो गई है. यानी हर एक लॉट पर निवेशकों ने 9,423 रुपये की कमाई की है. 

Advertisement

IPO को मिला था शानदार रिस्पांस
Waaree Energies IPO 21 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ था और निवेशकों ने इसमें 23 अक्टूबर तक बोली लगाई थी. इस आईपीओ को निवेशकों का जबर्दस्त रिस्पांस हासिल हुआ था. कंपनी ने 2.4 करोड़ शेयर फ्रेश इश्‍यू के जरिए जारी किए गए थे, जिसकी कीमत 3,600 करोड़ रुपये थी. वहीं OFS के जरिए 721.44 करोड़ रुपये के कुल 48 लाख शेयर जारी हुए थे. अंतिम दिन तक इस आईपीओ पर निवेशकों ने जमकर बोली लगाई और इसे 79.44 गुना भर दिया था.

(नोट- शेयर बाजार और आईपीओ मार्केट में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement