scorecardresearch
 

राजा रघुवंशी और सोनम को नहीं थी पैसों की कमी... दोनों के परिवार करते हैं ये बिजनेस, जानिए कमाई

Raja And Sonam Raghuvanshi Family Business: इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में नाम आने के बाद उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी सुर्खियों में है. वो एक बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखती है और परिवार प्लाईवुड कंपनी चलाताहै. तो राजा के परिवार का भी इंदौर में बड़ा कारोबार है.

Advertisement
X
राजा और सोनम दोनों के परिवारों का बड़ा है कारोबार
राजा और सोनम दोनों के परिवारों का बड़ा है कारोबार

इंदौर की सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या (Raja Raghuvanshi Murder) में नाम आने के चलते सुर्खियों में बनी हुई है. हनीमून पर मर्डर की खौफनाक वारदात में शामिल सोनम बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखती है और उसके पिता का प्लाईवुड का कारोबार है, जिससे फैमिली की तगड़ी कमाई होती है. उसका पूरा परिवार इसी बिजनेस में है और खुद सोनम पिता के कारोबार में अहम रोल निभाती थी. उसके परिवार का ये Plywood Business न केवल Indore बल्कि अन्य शहरों में होने की बात सामने आई है. वहीं मृतक राजा रघुवंशी के परिवार का ट्रांसपोर्ट बिजनेस है. 

Advertisement

इंदौर ही नहीं, गुजरात में भी सोनम का बिजनेस
Sonam Raghuvanshi के पारिवारिक बिजनेस के बारे में विस्तार से बात करें, तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंदौर में उसके पिता देवी सिंह रघुवंशी का पुराना और जमा जमाया बिजनेस है और उनकी Plywood Company का कारोबार दूसरे शहरों में भी फैला हुआ है. इसकी गुजरात यूनिट की जिम्मेदारी राजा रघुवंशी की हत्या में आरोपी सोनम का भाई गोविंद रघुवंशी संभालता है. सोनम को लेकर जो खुलासे हुए हैं उनके मुताबिक, वो अपने पिता के कारोबार में हाथ बंटाती थी और इंदौर में अपनी कंपनी में एचआर हेड की जिम्मेदारियां संभालती थी. बताया जाता है कि इसी दौरान उसकी मुलाकात राज कुशवाहा से हुई थी और फिर पहले दोस्ती, फिर प्यार परवान चढ़ा और अब इसकी भेंट सोनम का पति राजा रघुवंशी चढ़ा. 

तगड़ी कमाई करता है सोनम का परिवार
भारत में प्लाईवुड का मार्केट काफी बड़ा है और इस हिसाब से Sonam Raghuvanshi Family की इस प्लाईवुड और डेकोरेटिव लैमिनेट बिजनेस से तगड़ी कमाई होने की बात कही जा रही है. इसके बारे में मृतक राजा रघुवंशी के परिवार ने भी खुलासा किया है, उसकी मां उमा रघुवंशी का कहना है कि सोनम के पास पैसे की कोई कमी नहीं थी. उसके अकाउंट में 20 लाख रुपये थे. उसके पापा ने खुद बताया था कि सोनम के खाते में पैसे डाले हैं. मां ने आरोप लगाया है कि सोनम ने इस साजिश को पैसों की दम पर ही अंजाम दिया है. 

Advertisement

दरअसल, देश में Plywood Business मार्केट तेजी से बढ़ रहा है और रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिर्फ डेकोरेटिव लैमिनेट बिजनेस देश में बीते साल 2024 तक 1.89 अरब डॉलर (करीब 16,000 करोड़ रुपये) के आस-पास का था. वहीं रिपोर्टस की मानें तो भारतीय प्लाईवुड बाजार 2023 में 1.59 बिलियन डॉलर का था, जो कि 2032 तक 2.66 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है. 

राजा के परिवार का ट्रांसपोर्ट बिजनेस
सोनम ने जिस राजा रघुवंशी को मौत के घाट उतरवाया, उसका परिवार भी इंदौर में आर्थिक रूप से समृद्ध फैमिली में शामिल है और ट्रांसपोर्ट का बिजनेस करता है. Raja Raghuvanshi इस बिजनेस को इंदौर से ही ऑपरेट करते थे और लोडिंग से लेकर अन्य वाहनों की सर्विस देने का काम करते थे. इस कारोबार में उनकी और परिवार की तगड़ी कमाई होती थी. हालांकि, कमाई का आधिकारिक आंकड़ा मौजूद नहीं है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो मेघालय में साजिश का शिकार हुए राजा हर महीने करीब 60,000 से एक लाख रुपये तक कमाते थे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement