scorecardresearch
 

Khan Sir Wife: पटना में खान सर की रिसेप्शन पार्टी, घूंघट में दिखीं पत्नी AS Khan, बधाई देने पहुंचीं कई हस्तियां

Khan Sir Wife AS Khan: पटना के मशहूर शिक्षक खान सर ने 2 जून को राजधानी के लग्जरी होटल में अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी दी. इसमें बिहार के राज्यपाल, शिक्षा मंत्री, केंद्रीय मंत्री सहित कई नामचीन हस्तियां शामिल हुईं. फिजिक्स वाला के अलख पांडे और नीतू मैम भी पहुंचे. पार्टी में साबरी ब्रदर्स ने परफॉर्म किया. पहली बार खान सर के परिवार और पत्नी सार्वजनिक रूप से दिखे, हालांकि उनकी पत्नी घूंघट में रहीं.

Advertisement
X
खान सर की रिसेप्शन पार्टी में बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार शामिल हुए
खान सर की रिसेप्शन पार्टी में बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार शामिल हुए

Khan Sir Marriage Reception Photo: पटना के मशहूर शिक्षक खान सर ने सोमवार शाम 2 जून को अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी दी. पार्टी राजधानी के एक लग्जरी होटल में आयोजित की गई थी. इस दौरान खान सर को बधाई देने के लिए राज्य और देश के कई नामचिन चेहरे रिसेप्शन पार्टी में शामिल हुए. खान सर की रिसेप्शन पार्टी में बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, नितीश मिश्रा, केंद्रीय राज्यमंत्री राजभूषण निषाद और बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी, तेजस्वी यादव समेत कई राजनीतिक हस्ती शामिल हुए.
 

खान सर की रिसेप्शन पार्टी
खान सर की रिसेप्शन पार्टी

साबरी ब्रदर्स ने महफिल में समां बांधा
खान सर के रिसेप्शन पार्टी में फिजिक्स वाला के ओनर अलख पांडे और नीतू मैम भी शामिल हुईं. खान सर ने अपनी रिसेप्शन पार्टी में अपने करीबी और चिन्हित लोगों को ही इनवाइट किया था. रिसेप्शन पार्टी में चार चांद लगाने के लिए बॉलीवुड के मशहूर सिंगर साबरी ब्रदर्स भी पहुंचे थे, जिन्होंने अपनी गायकी से पार्टी में सभी का मनोरंजन किया.

 

खान सर के परिवार और रिश्तेदार पहली बार सामने आए
इस रिसेप्शन पार्टी में पहली बार खान सर के परिवार और रिश्तेदार दुनिया के सामने आए. इससे पहले खान सर ने अपने किसी परिवार को सामने नहीं लाया था. रिसेप्शन में लोगों का अभिवादन करने के लिए मंच पर खुद मशहूर शिक्षक खान सर और उनकी वाइफ मौजूद थीं. साथ ही खान सर के पिता और उनकी माता भी मौजूद थीं. हालांकि इस दौरान खान सर की वाइफ ने अपने चेहरे से घूंघट नहीं हटाया. पार्टी में भी खान सर ने अपनी दुल्हनिया का चेहरा लोगों की नजर में अनजान रखा है. उनकी दुल्हनिया घूंघट में ही सभी लोगों से मिल रही थीं. 

Advertisement

खान सर की पत्नी का नाम ए एस खान
आपको बता दें कि खान सर ने अपने लाइव क्लास के दौरान अपने शादी की जानकारी दी थी. जहां उन्होंने बताया था कि भारत-पाकिस्तान युद्ध के बीच उन्होंने शादी कर ली है. इसके बाद सब ये जानना चाह रहे थे कि आखिर खान सर की दुल्हनिया कौन है. खान सर की पत्नी का नाम ए एस खान है. 
 


तेजस्वी यादव पहुंचे
खान सर की रिसेप्शन पार्टी में राजद नेता तेजस्वी यादव पहुंचे. उन्होंने खान सर के परिवार वालों से मुलाकात की. साथ ही खान सर और उनकी पत्नी से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं दीं. इसके अलावा श्याम रजक भी खान सर की रिसेप्शन पार्टी में शामिल हुए.

क्लास में बताई थी शादी की बात
गौरतलब है कि खान सर ने अपनी शादी का खुलासा भी उसी खास अंदाज में किया था, जिसके लिए वे मशहूर हैं. एक दिन क्लास के दौरान अचानक उन्होंने कहा, 'मैंने आप लोगों को एक बात नहीं बताई... जब भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात थे, उसी दौरान मेरी शादी हुई.' यह सुनते ही पूरा क्लास खुशी से झूम उठा. तालियों और हूटिंग की गूंज में खान सर को अपनी बात पूरी करना मुश्किल हो गया. इसके बाद उन्होंने अपनी शादी से जुड़ी कहानी सुनाई, जो छात्रों को भावुक भी कर गई और चेहरे पर मुस्कान भी ला गई.

 

Advertisement

सैनिकों का साथ देने का मन करता था
खान सर ने बताया कि जब देश की सीमाओं पर तनाव अपने चरम पर था, तब उनका मन हो रहा था कि शादी टाल दें और सीमा पर जाकर देश के जवानों के साथ खड़े हों. उन्होंने कहा, 'मैं गंभीरता से सोच रहा था कि शादी को स्थगित कर दूं और किसी तरह बॉर्डर पर जाकर सैनिकों की मदद करूं.' लेकिन उस समय उनके माता-पिता ने शादी की सारी तैयारियां कर ली थीं और वे बेहद उत्साहित थे. खान सर ने कहा, 'मैं अपने माता-पिता को दुख नहीं दे सकता था, इसलिए शादी का फैसला बरकरार रखा.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement