scorecardresearch
 

बजाज जल्द लॉन्च करेगा पावरफुल बाइक Pulsar CS 400

 बजाज ने 2014 के ऑटो एक्सपो में Pulsar CS400 का कॉन्सेप्ट पेश किया था जिसे अभी तक लॉन्च नहीं किया गया है. लेकिन अब इसे जून में बाजार में उतारने की खबरें आ रही हैं.

Advertisement
X
Plusar CS400 Concept
Plusar CS400 Concept

भारतीय टू व्हीलर कंपनी बजाज पल्सर सीरीज में एक नई बाइक ऐड करने की तैयारी में है. खबरों के मुताबिक क्रूज स्पोर्ट पल्सर CS400 इस साल ही भारतीय बाजार में लॉन्च होगी. हालांकि कंपनी ने इसका आधिकारिक ऐलान नहीं किया है.

बता दें कि कंपनी ने Auto Expo 2014 में सबसे पहले Pulsar CS400 और Pulsar SS400 का कॉन्सेप्ट पेश किया था. इसके बाद कई बार इसके लॉन्च की खबरें भी आईं पर अब तक इसे बाजार में उतारा नहीं गया है.

इस बाइक में 373.4cc का सिंगल सिलिंडर इंजन यूज किया गया है जिसमें लिक्विड कूल के साथ फ्यूल इंजेक्शन दिया गया है. ऐसा ही इंजन KTM Duke 390 में दिया गया है जो 90bhp देता है.

इस पावरफुल बाइक में प्रीमियम स्पेसिफिकेशन होने की उम्मीद है. इनमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, फ्यूल टैंक पर एलसीडी डिस्प्ले, एलॉय व्हील्स और मोनोशॉक रियर ससपेंशन जैसे फीचर्स शामिल होंगे. हालांकि यह 2014 में पेश किए गए कॉन्सेप्ट से काफी अलग हो सकती है, क्योंकि ज्यादातर बाइक्स और कार में लॉन्च होने तक काफी बदलाव किए जाते हैं.

Advertisement

इस बाइक की कीमत 2 लाख रुपये तक होने की उम्मीद की जा रही है जो इसके बराबरी की KTM बाइक से कम है. लॉन्च होने के बाद बाजार में इसे महिंद्रा मोजो 300 और KTM 390 से टक्कर मिल सकती है.

Advertisement
Advertisement