मालदीव में कई बड़े नेता पुरुषों के साथ हो रहे थे अंतरंग, वीडियो लीक से बवाल

मुस्लिम देश मालदीव में न्यूड वीडियो और फोटो लीक से काफी विवाद खड़ा हो गया है. इस वीडियो लीक में स्थानीय लोगों के अलावा कई बड़े नेताओं और उनके रिश्तेदारों को समलैंगिक सेक्स में लिप्त दिखाया है. मालदीव में समलैंगिकता अपराध है. ऐसे में पुलिस वीडियो लीक करने वाले संदिग्ध के साथ-साथ वीडियो में समलैंगिक सेक्स में शामिल दिख रहे लोगों के खिलाफ भी जांच कर रही है.

Advertisement
मालदीव में समलैंगिकता अपराध है (Representational Image- AP) मालदीव में समलैंगिकता अपराध है (Representational Image- AP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:41 AM IST
  • मालदीव में न्यूड वीडियो और तस्वीर लीक पर बवाल
  • कई महीने से संदिग्ध कर रहे समलैंगिकों की वीडियो, तस्वीरें लीक
  • मालदीव में बैन है समलैंगिकता

समलैंगिकता को अपराध मानने वाले इस्लामिक देश मालदीव में लीक न्यूड तस्वीरों और वीडियो की एक सीरीज ने हंगामा खड़ा कर दिया है. तस्वीरों और वीडियो ने कई सांसदों और उनके रिश्तेदारों के समलैंगिक रिश्तों को उजागर कर दिया है. वीडियो और तस्वीरों में स्थानीय व्यक्तियों को समलैंगिक सेक्स में लिप्त दिखाया गया है. अब मालदीव पुलिस का कहना है कि इन तस्वीरों और वीडियो को लीक करने वाले संदिग्ध की पहचान कर ली गई है.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, सहायक पुलिस आयुक्त मोहम्मद रियाज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में न्यूड वीडियो लीक के पीछे के संदिग्धों की पहचान करने का दावा किया है. रियाज ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है जिसके बाद संदिग्धों से जुड़ी और अधिक जानकारी सामने आएगी.

रियाज ने मीडिया से कहा, 'हमें मामले से जुड़े कुछ संदिग्धों की जानकारी मिली है. हम फिलहाल संदिग्धों की और जानकारी के लिए जांच कर रहे हैं.'

इसी बीच वीडियो में जो समलैंगिक दिख रहे हैं, उनको ब्लैकमेलिंग की रिपोर्टें भी दर्ज कराई गई हैं. मालदीव पुलिस कह रही है कि उन्हें इस तरह के ब्लैकमेलिंग की रिपोर्ट मार्च के महीने तक ही प्राप्त हुई है. हाल फिलहाल में इस तरह की कोई शिकायत नहीं दर्ज की गई है. अधिकारियों ने बताया है कि वीडियो में समलैंगिक सेक्स में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ भी जांच की जा रही है. समलैंगिकता एक अपराध है और इसमें लिप्त व्यक्तियों को सजा दी जाएगी.

Advertisement

मालदीव में समलैंगिकता है अपराध

मालदीव इस्लामिक नियमों का कड़ाई से पालन करता है. इसके तहत समलैंगिकता को अपराध माना गया है. इस अपराध का दोषी पाए जाने पर सजा का प्रावधान है.

मार्च के महीने में जब इस तरह के वीडियो आने शुरू हुए, अधिकारियों ने इससे जुड़े ब्लैकमेलिंग और समलैंगिक अपराधों की जांच शुरू कर दी.

सहायक पुलिस आयुक्त रियाज ने इस मामले में मीडिया से भी अपील की कि वो मामले की जांच में सहयोग करे और जांच से जुड़े किसी भी संवेदनशील जानकारी का सार्वजनिक रूप से खुलासा न करें. उन्होंने कहा कि कानून मीडिया की पारदर्शिता के सिद्धांत का पालन करता है लेकिन जांच पूरी होने तक मीडिया किसी भी संवेदनशील जानकारी को सार्वजनिक न करे. रियाज ने कहा कि जो भी जानकारी सामने आएगी, वो आवश्यकतानुसार मीडिया को दी जाएगी.

रियाज ने आगे कहा कि स्थानीय मीडिया के लोग जांच में बाधा डालने से बचें और संवेदनशील जानकारी निकालने के लिए अधिकारियों को परेशान न करें, ये जांच को कमजोर करने का काम करेगा. इस दौरान मीडिया की तरफ से पूछा गया कि लीक वीडियो में दिख रहे समलैंगिक व्यक्तियों की गिरफ्तारी क्यों नहीं की गई है? जवाब में रियाज ने कहा कि गिरफ्तारी कानून के दायरे में रहकर होगी और जांच के बाद अगर कोई व्यक्ति अपराधी पाया गया को उसे गिरफ्तार किया जाएगा.

Advertisement

सांसद और नेताओं के रिश्तेदारों के समलैंगिक रिश्ते आए सामने

लीक वीडियो को लेकर हंगामा इसलिए भी हो रहा है क्योंकि इन वीडियो में मालदीव के बड़े नेताओं और उनके रिश्तेदारों के समलैंगिक रिश्ते सामने आए हैं. एक लीक वीडियो में, मालदीव की संसद के अध्यक्ष मोहम्मद नशीद के भाई, वकील नजीम सत्तार को एक प्रवासी के साथ समलैंगिक सेक्स में लिप्त दिखाया गया है.

एक और लीक हुई तस्वीर में दक्षिण-हेनवीरू के सांसद हुसैन शहीम एक महिला और पुरुष के बीच आपत्तिजनक अवस्था में सोए दिखाई दे रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement