मेरठ में बुर्का पहनी महिला को KISS कर भागा था सुहेल, पुलिस ने किया ये हाल! लंगड़ाते हुए बोला- अब नहीं होगी ऐसी गलती

घटना 20 मई की लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के अहमद नगर की है, जहां सकरी गली से गुजर रही बुर्कानशीं महिला को एक शोहदा KISS करके भाग गया था. उसकी ये हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई थी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और शोहदे की तलाश में जुट गई थी. 

Advertisement
मेरठ पुलिस की गिरफ्त में आरोपी मेरठ पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

उस्मान चौधरी

  • मेरठ ,
  • 27 मई 2025,
  • अपडेटेड 12:27 PM IST

यूपी के मेरठ में राह चलती बुर्कानशीं महिला को KISS कर के भागने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसका नाम सुहेल है. पुलिस कस्टडी में सुहेल कान पकड़कर लंगड़ाते हुए चल रहा है और अपने किए की माफी मांग रहा है. वह कह रहा है कि ऐसी गलती अब दोबारा नहीं होगी. 

आपको बता दें कि घटना 20 मई की लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के अहमद नगर की है, जहां सकरी गली से गुजर रही बुर्कानशीं महिला को एक शोहदा KISS करके भाग गया था. उसकी ये हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई थी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और शोहदे की तलाश में जुट गई थी. बीते दिन उसे गिरफ्तार कर लिया गया. 

Advertisement

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर जब शोहदे को गिरफ्तार किया तो उसकी पहचान सुहेल के रूप में हुई. फिलहाल, पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है. जेल जाने से पहले सुहेल थाने में अपनी शर्मनाक हरकत पर माफी मांगता नजर आ रहा है. सुहेल का जो वीडियो सामने आया है, उसमें वह कान पकड़कर कह रहा है कि 'गलती हो गई अब ऐसा नहीं होगा. मुझे माफ कर दो.' 

जानकारी के मुताबिक, सुहेल मेरठ के थाना लिसाड़ी के लख्खीपुरा का रहने वाला है. उसके पिता का नाम निजामुद्दीन है. वीडियो में दिख रहा है कि सुहेल ठीक तरह से चल भी नहीं पा रहा है. दो पुलिसकर्मियों ने उसे सहारा दे रखा है, जिससे वह धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. सुहेल अपने कान भी पकड़ रहा है और बार-बार माफी मांग रहा है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement