बुलंदशहर: पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, फिर पति ने उठाया ऐसा कदम कि पुलिस भी रह गई दंग

Bulandshahr News: पति थाने गया और वहां उसने पत्नी और उसके प्रेमी को भी बुला लिया. फिर पुलिसवालों के सामने अपने तीन बच्चों और पत्नी का हाथ उसके प्रेमी के हाथ में सौंप दिया. 

Advertisement
बुलंदशहर: पति ने थाने में पत्नी और उसके प्रेमी को बुलाया बुलंदशहर: पति ने थाने में पत्नी और उसके प्रेमी को बुलाया

मुकुल शर्मा

  • बुलंदशहर ,
  • 30 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST

यूपी के बुलंदशहर में एक पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया. इसके बाद पति ने जो कदम उठाया, उसे जानकर पुलिस भी चौंक गई. दरअसल, पति थाने गया और वहां उसने पत्नी और उसके प्रेमी को भी बुला लिया. फिर पुलिसवालों के सामने अपने तीन बच्चों और पत्नी का हाथ उसके प्रेमी के हाथ में सौंप दिया. 

Advertisement

आपको बता दें कि बुलंदशहर जिले के थाना अहमदगढ़ क्षेत्र के गांव में रहने वाला शख्स जानता था कि उसकी पत्नी का संबंध रिश्ते में भतीजा लगने वाले युवक के साथ है. महिला प्रेमी की रिश्ते में चाची लगती है. प्रेमी युवक का घर भी पास में ही था. रोज मिलना-जुलना होता था, ऐसे में दोनों करीब आ गए. 

एक दिन पति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में देख लिया और रंगेहाथ पकड़ लिया. ये देख एक पल के लिए पत्नी और उसका प्रेमी डर गए. मगर पति ने कोई हंगामा खड़ा नहीं किया और ना ही दोनों से कोई वाद-विवाद किया. वह सीधे थाने गया और वहां पत्नी और प्रेमी को भी बुला लिया. 

पुलिस थाने में पति ने हैरान कर देने वाला फैसला लिया. उसने अपनी पत्नी और तीनों बच्चों का हाथ प्रेमी युवक के हाथों में सौंप दिया और खुद को पूरी तरह से रिश्ते से अलग कर लिया. इतना ही नहीं आखिर में उसने पत्नी और उसके प्रेमी को शुभकामनाएं भी दीं. साथ ही पुलिस को पूरे मामले की और अपने फैसले की लिखित जानकारी दी. ये घटना इलाके में चर्चा का विषय है. 

Advertisement

बकौल पीड़ित पति- मेरी पत्नी और उसका प्रेमी मुझे धमकी देते थे. नीले ड्रम वाले केस जैसा हश्र करने की बात करते थे. ऐसे में खुद से ही दोनों से अलग हो गया. अब वो दोनों अपने रास्ते और मैं अपने रास्ते. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement