चलिए खत्‍म करते हैं! 4 शब्द का 'इस्तीफा' हुआ वायरल

महज दो लाइन का इस्‍तीफा...यूट्यूब इंडिया ने इस फनी 'इस्‍तीफे' को शेयर किया. जो वायरल हो गया है.

Advertisement
यूट्यूब इंडिया ने शेयर किया है ये इस्‍तीफा (Twitter) यूट्यूब इंडिया ने शेयर किया है ये इस्‍तीफा (Twitter)

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 25 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST
  • यूट्यूब इंडिया ने शेयर किया इस्‍तीफा
  • बजाज कैपिटल ने भी शेयर किया फनी इस्‍तीफा

यूट्यूब इंडिया ने एक बहुत ही फनी 'इस्‍तीफा' शेयर किया, जिसका कंटेट पढ़कर यूजर्स लोट-पोट हो गए. खास बात यह है कि इस्‍तीफा महज दो लाइन का है. यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस 'छोटे से इस्‍तीफे' को पढ़कर यूजर्स भी जबरदस्‍त रिएक्‍शन दे रहे हैं. 

यूट्यूब इंडिया (YouTube India) ने इस खास तरह के इस्‍तीके को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडलर से शेयर किया है. इस्‍तीफे में जो कंटेट है, उसका मतलब है, 'जो कोई भी इससे संबंध रखता है...चलिए खत्‍म करते हैं'. इस ट्वीट को कई लोग रीट्वीट कर चुके हैं.   

Advertisement

बजाज कैपिटल ने भी शेयर किया गजब फॉर्मेट...
इस इस्‍तीफे पर कई यूजर्स भी रिएक्‍शन दे रहे हैं. कुछ यूजर्स ने लिखा ऐसा ही एक इस्‍तीफा कुछ दिन पहले वायरल हुआ . वहीं रिप्‍लाई सेक्‍शन में बजाज कैपिटल ने भी फनी इस्‍तीफा शेयर किया. जिसमें लिखा था, 'मेरी नींद, मेरा चैन मुझे लौटा दो, वरना मेरा हो गया' 

— Bajaj Capital (@mybajajcapital) June 23, 2022

कई यूजर्स ने भी इस दौरान कई दूसरे तरह के इस्‍तीफे के फॉर्मेट शेयर किए. कुछ यूजर्स ने तो इस पर गजब जवाब भी दिए.
 

 

I have this one as well pic.twitter.com/mW920cHQ5t


This would have been better... pic.twitter.com/ADocUH57vv

— Zahid khan @TRP (@therawpost) June 23, 2022

Can also be used for Break up with some one 🤣

— SRIJAN (@_srijan_kumar_) June 23, 2022

Ye to kuch bhi nhi...! pic.twitter.com/AXi0j4ibfB

Advertisement
— HighWeightedGabru (@NatwarLKumawat) June 24, 2022  

कुछ यूजर्स तो यह पूछते ही भी नजर आए आखिर ये इस्‍तीफा है किसका? एक यूजर ने लिखा कि इस तरह इस्‍तीफा देना तो आसान है, पर कोई भी कभी स्‍वीकार नहीं करेगा. 
 

— A Regular Guy 🇮🇳 (@HatHwaAaneDe) June 23, 2022

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement