scorecardresearch
 

10 महीने बाद नदी से निकला ये मोबाइल फोन, हो गया चालू!

आपका कोई फोन नदी में गिर जाए, करीब 10 महीने बाद मिल जाए और पानी में गिरने के बाद भी चालू हो जाए...इस घटना को तो चमत्‍कार ही कहा जा सकता है. यह वाक्‍या ब्रिटेन में एक शख्‍स के साथ हुआ.

Advertisement
X
ओवेन डेविस का फोन नदी में गिर गया था (Credit: Owain Davies )
ओवेन डेविस का फोन नदी में गिर गया था (Credit: Owain Davies )
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वाय नदी में गिर गया था फोन
  • फोन दूसरे शख्‍स को कीचड़ में सना मिला

एक शख्‍स का आईफोन (iPhone) मोबाइल नदी में गिर गया था, जो उन्‍हें 10 महीनों के बाद मिला. वहीं किस्‍मत के धनी इस शख्‍स को भी इस बात का विश्‍वास नहीं हो रहा कि उनका मोबाइल उन्‍हें मिल गया. मोबाइल फोन नदी में जिस दूसरे शख्‍स को मिला, उन्‍होंने मोबाइल मालिक तक पहुंचाने के लिए फेसबुक (Facebook) का सहारा लिया. 

ओवेन डेविस (Owain Davies) का फोन दस महीने पहले वाय नदी (River Wye) में गिर गया था. लेकिन मोबाइल अपने परिवार के साथ कैनोइंग करने गए मगेल पचेको( Miguel Pacheco) को इस महीने की शुरुआत में मिल गया, फोन कीचड़ में सना था.

इसके बाद उन्‍होंने फोन को सुखाया और इसके फोटो ऑनलाइन जारी कर दिए, ताकि फोन के असल मालिक के पास पहुंचा जा सके. जब पचेको ने फोन की चार्जिंग शुरू की तो उन्‍हें विश्‍वास नहीं हुआ कि फोन चार्ज हो रहा है. 

फेसबुक ग्रुप में शेयर किए फोटो 
फोन जब पचेको ने ऑन किया तो स्‍क्रीनसेवर पर 13 अगस्‍त की तारीख आ रही थी वहीं एक पुरुष और महिला का फोटो दिख रहा था. इसके बाद मोबाइल के फोटोज पचेको ने फेसबुक ग्रुप में शेयर किए, जिसे चार हजार से ज्‍यादा लोगों ने शेयर किया. 

फोन मालिक ओवेन डेविस करीब 6 महीनों से सोशल मीडिया का उपयोग नहीं कर रहे थे. ऐसे में उनके फोन की पहचान उनके दोस्‍तों ने की. 

Advertisement

फोन मालिक ने की तारीफ 

फोन मालिक डेविस ने बताया, 'मैं नाव में था, जिसमें दो लोग बैठ सकते थे. फोन उनकी बैक पॉकेट में था. लेकिन यह नदी में गिर गया, मुझे इस बात का अहसास हो चुका था कि फोन नहीं मिलेगा.' डेविस ने पचेको के प्रयास की सराहना की. डेविस ने कहा जिस तरह उन्‍होंने फोन को सही मालिक तक पहुंचाने का प्रयास किया, वह प्रयास तारीफ करने लायक है. 
 

 

Advertisement
Advertisement