Semen Attack! सिरिंज में वीर्य भरकर महिला को चुभाया, हुई 10 साल की जेल

मार्केट में एक महिला शॉपिंग करने आई थी. इस दौरान एक शख्स ने महिला के शरीर में वीर्य (Semen) से भरी सिरिंज (Syringe) चुभा दी. सिरिंज चुभाने के बाद वह चुपचाप से महिला के पास ही खड़ा हो जाता है. 

Advertisement
सांकेतिक फ़ोटो सांकेतिक फ़ोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 10 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:28 AM IST
  • सिरिंज से किया महिला पर हमला
  • वीर्य से भरी हुई थी सिरिंज

एक शख्स को 'सीमेन अटैक' (Semen Attack) के लिए 10 साल की जेल हुई है. इस अमेरिकी शख्स ने एक महिला पर अपने वीर्य (Semen) से भरी सिरिंज (Syringe) से 'हमला' किया था. उसने किराने की दुकान में शॉपिंग करने आई महिला के शरीर में वीर्य से भरी सिरिंज चुभा दी थी. 

The Sun न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, मैरीलैंड (Marylan) के सुपरमार्केट में केटी पीटर्स (Katie Peters) नाम की महिला शॉपिंग करने आई थी. इस दौरान एक शख्स जिसका नाम थॉमस ब्रायन स्टेमन (Thomas Bryon Stemen) है ने महिला के शरीर में वीर्य से भरी सिरिंज (Semen Syringe Attack) चुभा दी. 

Advertisement

51 वर्षीय थॉमस ने बेहद शातिर तरीके से महिला पर 'सीमेन अटैक' किया था. इतना ही नहीं सिरिंज चुभते ही जब महिला को दर्द हुआ तो थॉमस ने महिला से कहा, "मुझे पता है, यह मधुमक्खी के डंक जैसा लगता है, है ना?" सिरिंज चुभाने के बाद वह चुपचाप से महिला के पास ही खड़ा हो जाता है. 

रिपोर्ट के मुताबिक, केटी पीटर्स पर ये 'अटैक' फरवरी 2020 में हुआ था. घटना स्टोर में लगे कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी. थॉमस की इस हरकत पर पुलिस ने एक्शन लिया और मामला कोर्ट पहुंचा. 18 महीने बाद अब थॉमस को 10 साल जेल की सजा सुनाई गई. 

पीड़ित महिला ने CBS Baltimore को बताया कि उसने महसूस किया कि स्टोर में प्रवेश करते ही थॉमस उससे टकरा गया. इसके चंद सेकेंड बाद कमर के पास उसे सिगरेट के जलने जैसा महसूस हुआ. घर जाकर देखा तो कमर के पास घाव जैसा हो गया था. 

Advertisement

इसके बाद महिला स्टोर वापस आई और सीसीटीवी फुटेज देखा तो उसे शक हुआ. शिकायत पर पुलिस ने जब पड़ताल शुरू की तो सच सामने आया. पुलिस का कहना है कि थॉमस की कार से कई और सिरिंज बरामद हुई हैं. ऐसे में हो सकता है उसने ये हरकत और लोगों के साथ भी की हो. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement