Latest Jokes: सास और बीवी को स्वर्ग भेजने के लिए उतावला हुआ पति, वजह जानकर आएगी हंसी

Viral Chutkule- हंसना सेहत के लिए काफी लाभदायक माना जाता है. तनाव के कारण आजकल हर कोई किसी न किसी बीमारी से जूझ रहा है. ऐसे में हंसना मानसिक तनाव के लिए एक औषधि के समान हो सकता है. हंसने-मुस्कुराने और खिलखिलाने के लिए आइए पढ़ते हैं वायरल चुटकुले.

Advertisement
Viral Jokes in Hindi Viral Jokes in Hindi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST

> दामाद अपने ससुराल में गुरुजी का प्रवचन सुनने गया
गुरुजी बोले- जो स्वर्ग जाना चाहता है, वह अपना हाथ ऊपर करो
उसकी सास और बीवी ने हाथ उठाया, मगर दामाद ने नहीं उठाया
गुरुजी ने दामाद से पूछा -क्या तुम स्वर्ग नहीं जाना चाहते?
उसने जवाब दिया- बस ये दोनों चली जाएं तो मेरे लिए यहीं स्वर्ग बन जाएगा
गुरुजी ने चरण स्पर्श किए और दी समझदारी की दाद!

Advertisement

 

> लड़की वाले- हमें लड़का पसंद नहीं,
लड़के वाले- पसंद तो हमें भी नहीं हैं अब क्या करें घर से निकाल दें?

 

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

> मौंटी- यार सिर में बहुत दर्द हो रहा है.
पोपलू- सिर दर्द होने पर कुछ देर गर्लफ्रेंड से जरूर बात करो.
मौंटी- क्यों?
पोपलू- तुमने सुना नहीं है, जहर ही जहर को मारता है.

 

> लड़की का एक्सीडेंट हो गया.
डॉक्टर - आपके पैर खराब हो गए हैं.
लड़की - क्या ये सही नहीं होंगे?
डॉक्टर - नहीं इनको काटना पड़ेगा.
लड़की - ओह! नो अब मैं क्या करूंगी?
डॉक्टर - धीरज रखिए... ईश्वर सब ठीक करेगा.
लड़की - अरे मुझे उसकी टेंशन नहीं है. दरअसल, मैंने कल ही नया सैंडल खरीदा है और उस दुकान पर लिखा था- "बिका माल वापस नहीं होगा".

Advertisement

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement