पाकिस्तान ने खुद खोल दिया Pok का रास्ता? भारत के फाइनल वार से पहले पड़ोसी मुल्क थर्राया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल आतंक से जंग की रणभूमि में आतंकी आकाओं और उनके सरपरस्तों को मिट्टी में मिलाने की चेतावनी दी, तो पाकिस्तान को ये डर सताने लगा कि भारत न जाने कब और कहां हमला कर दे. इस वजह से पाकिस्तान भारत को परमाणु बम की गीदड़भभकी देने पर उतर आया है.

Advertisement
पहलगाम अटैक के बाद भारत के एक्शन से पाकिस्तान डरा हुआ है पहलगाम अटैक के बाद भारत के एक्शन से पाकिस्तान डरा हुआ है

आजतक ब्यूरो

  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:45 PM IST

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत के एक्शन से पाकिस्तान सकपका गया है. उसे डर है कि भारत न जाने किस पोस्ट पर सर्जिकल स्ट्राइक कर दे. पाकिस्तान कंगाली में LoC पर रातभर गोला बारूद फूंकता रहा. दहशत में पाकिस्तानी लड़ाकू विमान रात भर उड़ते रहे. भारतीय शूरवीर पाकिस्तानी सीमा के करीब उसके खौफ को बढ़ा रहे हैं, भारत की तीनों सेनाओं के युद्धाभ्यास से पाकिस्तान में हड़कंप है. सप्त शक्ति कमांड ने दुश्मन के घर में घुसकर खलबली मचाने की ताकत को परखा है. वायुसेना ने सुखोई, राफेल के साथ युद्धाभ्यास किया. नौसेना ने मिसाइल दाग कर पाकिस्तान में खौफ पैदा कर दिया है. इतना ही नहीं, शिमला समझौता सस्पेंड करने की बात बोलकर पाकिस्तान ने खुद Pok का रास्ता खोल दिया है.

Advertisement

दरअसल, PoK के राजनीतिक कार्यकर्ता अमजद अयूब मिर्जा ने कहा कि पाकिस्तान कह रहा है कि उसने शिमला समझौता सस्पेंड कर दिया है, इसका मतलब ये है कि अब लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) खत्म हो गई है और पाकिस्तान वापस सीजफायर लाइन पर आ गया है. इसका मतलब है कि भारत जब चाहे, तब पीओके में दाखिल हो सकता है.

पाकिस्तान ने कैसे खोला PoK का रास्ता, यहां देखें VIDEO...
 

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल आतंक से जंग की रणभूमि में आतंकी आकाओं और उनके सरपरस्तों को मिट्टी में मिलाने की चेतावनी दी, तो पाकिस्तान को ये डर सताने लगा कि भारत न जाने कब और कहां हमला कर दे. इस वजह से पाकिस्तान भारत को परमाणु बम की गीदड़भभकी देने पर उतर आया है. पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री इशाक डार ने पाकिस्तान की संसद में परमाणु ताकत होने का बयान देकर तसल्ली देने की कोशिश की है, लेकिन उनकी आवाज लड़खड़ा रही थी, ऐसा लग रहा था कि वो भारत की जवाबी कार्रवाई से घबराए हुए हैं. इससे पहले इशाक डार ने संसद में एक प्रस्ताव रखा, जिसमें उन्होंने आतंकवाद की निंदा की. पहलगाम हमले में पाकिस्तान का हाथ होने से इनकार कर दिया.

Advertisement

PAK के कामरा एयरबेस में जेएफ थंडर विमान रातभर उड़ान भरते रहे

इशाक डार कभी परमाणु बम की धमकी देते हैं, कभी आतंकी हमले की निंदा कर ये दिखाते हैं कि पाकिस्तान भारत की जवाबी कार्रवाई से कितना डरा हुआ है. इसी का सबूत है कि पंजाब सूबे के कामरा एयरबेस में जेएफ थंडर विमान रातभर उड़ान भरते रहे. वहीं, LoC पर उसकी कई चौकियों से बिना उकसावे के रातभर फायरिंग होती रही. भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया. वहीं आज आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी श्रीनगर का दौरा कर सुरक्षा इंतजामों का जायजा ले रहे हैं.

पाकिस्तान कितना डरा हुआ है इसके 5 सबूत आपको बताते हैं. 

1. पाकिस्तान ने भारतीय नागरिक विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है. 2. पाकिस्तान ने शिमला समझौता स्थगित कर दिया है, हालांकि, ऐसा करके वो अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार रहा है. 3. उसने कल रात दहशत में LoC पर अंधाधुंध गोलीबारी की है, जबकि कंगाली में उसके पास इतना गोलाबारूद नहीं है कि वो भारत के साथ युद्ध लड़ सके. 4. उसके कामरा एयरबेस से जेएफ थंडर विमान उड़ान भरते रहे, इस्लमाबाद से पश्चिम के इस एयरबेस पर 2012 में TTP का हमला हो चुका है. पाकिस्तान को फिर से इस बेस को निशाना बनाए जाने का डर है. पाकिस्तान के डर का 5वां संकेत ये है कि उसने भारतीय सीमा के करीब AWACS यानी Airborne Warning and Control System को तैनात कर दिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement