अजित पवार का निधन, पत्नी सुनेत्रा पवार और बहन सुप्रिया सुले बारामती के लिए दिल्ली से रवाना

महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़ी एक बेहद दुखद खबर के बाद पवार परिवार में हलचल तेज हो गई है. हादसे की सूचना मिलते ही वरिष्ठ नेता शरद पवार बारामती के लिए रवाना हो गए हैं, जबकि दिल्ली में मौजूद परिवार के अन्य सदस्य भी भी निकल गए हैं.

Advertisement
एक साथ पवार फैमिली (Photo: instagram.com @parthpawar/ @jayajitpawar) एक साथ पवार फैमिली (Photo: instagram.com @parthpawar/ @jayajitpawar)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 28 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. बुधवार सुबह एक विमान हादसे में उनका निधन हो गया. इस दर्दनाक खबर के बाद पूरा पवार परिवार बारामती के लिए रवाना हो गया है. संकट और दुख की इस घड़ी में पूरा परिवार एकजुट नजर आ रहा है.

मुंबई से निकले शरद पवार, दिल्ली में साथ दिखीं सुप्रिया-सुनेत्रा

Advertisement

अजित पवार के निधन से पूरा पवार परिवार सदमे में है. अजित पवार की पत्नी, उनके बेटे-बहू, प्रफुल्ल पटेल और सुप्रिया सुले को ले जा रहा हेलीकॉप्टर दिल्ली से रवाना हो गया है. उनके चाचा शरद पवार अपने मुंबई स्थित आवास 'सिल्वर ओक' से बारामती के लिए रवाना हो गए हैं. 

यह भी पढ़ें: Ajit Pawar Plane Crash LIVE: बारामती प्लेन क्रैश में अजित पवार का निधन, आग का गोला बन गया विमान, पत्नी सुनेत्रा पवार-बहन सुप्रिया सुले दिल्ली से रवाना

शरद पवार के दिल्ली स्थित आधिकारिक आवास पर सुप्रिया सुले, सुनेत्रा पवार और पार्थ पवार एक साथ मौजूद नजर आए. पिछले कुछ समय की राजनीतिक कड़वाहटों को पीछे छोड़, आज पूरा परिवार एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आया. सुप्रिया सुले और सुनेत्रा पवार, जो कभी एक-दूसरे के खिलाफ चुनावी मैदान में थीं, आज इस दुख के बीच एक-दूसरे को संभालती और ढांढस बंधाती दिखीं. 

Advertisement

कैसे हुआ हादसा?

यह दर्दनाक हादसा बुधवार सुबह करीब 8:45 बजे हुआ. जानकारी के मुताबिक, अजित पवार का विमान बारामती में लैंड कर रहा था, उसी दौरान वह क्रैश हो गया. 66 वर्षीय अजित पवार इस हादसे में अपनी जान गंवा बैठे. हादसे की खबर मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया और तुरंत राहत कार्य शुरू किया गया. इस प्लेन क्रैश में केवल अजित पवार ही नहीं, बल्कि उनके साथ विमान में मौजूद अन्य 4 लोगों की भी मौत हो गई है. मरने वालों में अजित पवार के पर्सनल असिस्टेंट (PA), उनके सुरक्षाकर्मी और प्लेन का स्टाफ शामिल है. इस खबर ने न केवल बारामती, बल्कि पूरे महाराष्ट्र को स्तब्ध कर दिया है.

यह भी पढ़ें: 'ऐसा लग रहा था गांव में गिर जाएगा...', अजित पवार के प्लेन क्रैश की आंखों देखी

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement